UP में 56000 हेक्टेयर में बसाए जाएंगे 5 नए शहर, यह होगी लोकेशन
New City In UP : यूपी में पिछले काफी समय से प्रगति कार्य तेजी से बढ़ रहा है। अब यूपी में 5 नए शहर बसाने की तैयारी की जा रही है। इन शहरों (New city in UP) के निर्माण के लिए 56 हजार हेक्टेयर जमीन को अधिग्रहित किया जाने वाला है। नए शहरों का निर्माण होने की वजह से प्रॉपर्टी की कीमतों में भी तेजी देखी जा सकती है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News- (UP New City)। प्रदेश सरकार ने नोएडा से आगे 56,000 हेक्टेयर में एक विशाल शहरी विस्तार योजना तैयार की है। इसके तहत अगले दशक में 5 नए शहर या टाउनशिप प्रोजेक्ट (Township Project) लाने का प्रस्ताव है। इन शहरों का निर्माण होने की वजह से यूपी के लोगों को काफी फायदा होगा। ये यूपी की आर्थिक तेजी में भी मदद करने वाले हैं।
इन शहरों का निर्माण होने की वजह से यूपी में प्रॉपर्टी की कीमतों में तेजी देखने को मिलेगा। इसके अलावा शहरों के निर्माण के लिए जो भूमि अधिग्रहित की जाने वाली है, उस जमीन की कीमतों (Property price in Noida) में भी बंपर उछाल आएगा। ऐसे में ये उन लोगों के लिए भी लाभकारी होने वाला है, जोकि फिलहाल उस जमीन पर रह रहे हैं।
पांच नए शहर बनाने का प्लान-
देश की राजधानी दिल्ली से सटा उत्तर प्रदेश का औद्योगिक नगर नोएडा सालों से निवेश का केंद्र बनता नजर आ रहा है। नोएडा का विस्तार भी लगातार हो रहा है। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida Project) के बाद अब यूपी सरकार नोएडा से आगे 5 नए शहर बसाने की तैयारी कर रही है। इस मेगा प्रोजेक्ट के तहत जेवर में स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास इन शहरों को बसाया जाने वाला है।
56,000 हेक्टेयर भूमि पर बसेंगे शहर-
हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपोर्ट के विकास के साथ-साथ, सरकार ने नोएडा (New City in Noida) से आगे 56,000 हेक्टेयर में एक विशाल शहरी विस्तार योजना की भी तैयार कर ली है। इसके तहत अगले दशक में 5 नए शहर या टाउनशिप प्रोजेक्ट (Township Project in UP) लाने का प्रस्ताव जारी किया गया है।
रियल एस्टेट को मिलेगा बढ़ावा-
ऐसे में 2025 में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लॉन्च से नोएडा में रियल एस्टेट और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा भी मिल सकता है। हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार (UP Goverment latest Update) की इस योजना से यहां प्रॉपर्टी सेक्टर को और गति मिलने वाली है।
एक्सप्रेसवे से लगे प्रोजेक्ट्स की ये है डिमांड-
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पहले से ही प्रॉपर्टी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। पिछले 3 सालों में प्रॉपर्टी की कीमत लगभग दोगुनी हो गई हैं। नोएडा एक्सप्रेसवे (noida expressway) के किनारे प्रीमियम हाउसिंग प्रोजेक्ट्स एक फ्लैट की कीमत 2 करोड़ रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। इस शहर में माइक्रोसॉफ्ट, टीसीएस और इंफोसिस जैसी प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ-साथ सैमसंग, एलजी और होंडा जैसी कंपनियों (township in UP) ने अपने प्लांट और ऑफिसेज को खोला हुआ है।
जानिये क्या होंगे इन हरों के नाम-
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में न्यू अर्बन डेवलपमेंट मुख्य रूप से यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे किया जा रहा है। जहां पर जेवर हवाई अड्डा स्थित है। इस एक्सप्रेसवे से नोएडा, (New Noida project) मथुरा, आगरा और बुलंदशहर के बीच कनेक्टिविटी बनी रहने वाली है। इसकी वजह से व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने वाला है। ये पांच टाउनशिप दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट एरिया या न्यू नोएडा, हेरिटेज सिटी, (Hertage city) न्यू आगरा, टप्पल-बाजना और आईआईटीजीएन हैं।
न्यू नोएडा के रूप में सामने आ रहा है शहर-
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के पास स्थित न्यू नोएडा (New Noida Latest Update) और आईआईटीजीएन को औद्योगिक केंद्रों के रूप में बसाने की प्लानिंग की जा रही है। जबकि हेरिटेज सिटी में धार्मिक पर्यटन और ब्रज संस्कृति आकर्षण का केंद्र बन रहा है। इसके अलावा, न्यू आगरा (New Agra) का उद्देश्य ताज के शहर में एक पर्यटन और आतिथ्य जिला जोड़ना है। इसके अलावा टप्पल-बाजना को भी एक इंडस्ट्रियल टाउनशिप के रूप में योजनाबद्ध किया गया है।
आर्थिक विकास को मिलेगा इजाफा-
न्यू नोएडा, दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे (Delhi-Mumbai Industrial Corridor) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। यह भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में औद्योगिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने वाले शहर के रूप में सामने आ रहा है।