Haryana में बसेंगी 5 नई ग्लोबल सिटी, इन जिलों में गांवों की जमीन पर किया जाएगा विकास
Haryana Development News : देश के कई हिस्सों में अब सड़कों की व्यवस्था को सुधारने के लिए कई प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। अब हरियाणा सरकार की ओर से हरियाणा में 5 नई स्मार्ट सिटी को बसाने का प्लान तैयार किया गया है। हरियाणा में इन 5 नई IMT के निर्माण से 700 गांवों की जमीन के रेट में बंपर उछाल देखने को मिलेगा। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में।
HR Breaking News (Haryana News) देश के कई हिस्सों में अब परिवहन क्षेत्र पर गौर करते हुए कई चीजों का विस्तार किया जा रहा है। अब हरियाणा में भी सरकार की ओर से 5 नई स्मार्ट सिटी को बनाने का ऐलान किया गया है। हरियाणा में इन प्रोजेक्ट्स से प्रदेश की विकास की गति तेज होने के साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ सकेंगे। आइए खबर में जानते हैं कि हरियाणा के ये 5 नए स्मार्ट शहर कहां बसाए जाने वाले हैं।
KMP एक्सप्रेसवे के रूट की लंबाई
हरियाणा सरकार की ओर से KMP एक्सप्रेसवे के दोनों ओर 5 नए शहर विकसित करने का प्लान तैयार किया गया है। इस एक्सप्रेसवे के दोनों ओर रियल एस्टेट के भी कई प्रोजेट पर काम चल रहा हैं, जिससे जमीन के भाव में तेजी आ रही है। लंबाई की बात करें तो कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे (KMP Expressway) की लंबाई 135.6 किलोमीटर के आस-पास है, जबकि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करने पर इस एक्सप्रेसवे के पूरे रूट की लंबाई 270 किलोमीटर के पास हो जाती है।
कौन संभालेगा इन शहरों को बसाने का जिम्मा
हरियाणा सरकार की ओर से कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे (Kundli-Manesar-Palwal Expressway) के दोनों ओर 5 नए शहर विकसित करने का प्लान तैयार कर रही है। इन शहरों को बसाने के लिए तकरीबन 760 गांवों की जमीन अधिग्रहण किया जाएगा। भूमि अधिग्रहण के लिए ये जमीन सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम और पलवल जैसे जिलो से ली जा सकती है। हरियाणा राज्य औद्योगिक और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (HSIIDC) को इन नए शहरों को बसाने का जिम्मा सौपां गया है।
हरियाणा के उद्योग मंत्री ने कही ये बात
HSIIDC के अनुसार, साल 2041 की अनुमानित जनसंख्या पर गौर करते हुए हरियाणा में इन 5 नए शहरों (Industrial Model Town in Haryana) को विकसित किए जाने की तैयार की गई है। राज्य सरकार की ओर से इसके लिए 'पंचग्राम विकास प्राधिकरण' (Panchagram Development Authority) का गठन कर दिया गया है। अब इस बारे में हाल ही में हरियाणा के उद्योग मंत्री ने इससे जुड़ी जानकारी साझा की है।
भूमि अधिग्रहण के लिए लिए जाएंगे ये गांव
हरियाणा राज्य (Haryana New Projects) में इन 5 नए शहरों को बसाने के लिए 760 गांवों की भूमि अधिग्रहण का काम किया जाएगा। हालांकि अभी गांवो के बारे में कुछ नहीं बताया गया है, क्योंकि अभी भूमि अधिग्रहण, जोनिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर का काम चल ही रहा है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है भूमि अधिग्रहण के लिए ये गांव सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह और पलवल जैसे जिलों से हो सकते हैं। ये जिले KMP एक्सप्रेसवे के दोनों ओर आते हैं।
इन शहरों में मिलेंगी स्मार्ट सिटी वाली सुविधाएं
इस एक्सप्रेसवे के दोनों ओर इंडस्ट्रियल और कमर्शियल सेंटर के तौर पर नए शहर बसाए जाएंगे। हरियाणा में इन नए शहरों (New projects in Haryana) को बसाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की रूपरेखा तैयार हो रही है। इस दौरान राज्य सरकार ने जमीन मालिकों से लगातार संपर्क में रहने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है और यह भी कहा है कि वो जमीन मालिकों को ई-भूमि पोर्टल पर जमीन की डिटेल्स अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित करते रहें।
रीढ़ की हड्डी साबित होगी ये 5 IMT
दअरसल, हरियाणा सरकार (Haryana Government) सोहना के पास ही लगभग 1000 एकड़ में ग्लोबल सिटी को बनाने कीयोजना बना रही है। ग्लोबल सिटी में लोगों को आधुनिक सड़क नेटवर्क, पेयजल, एनर्जी मैनेजमेंट, स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, सीवरेज सिस्टम, स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज जैसी सुविधांए मिलने वाली है। उद्योग मंत्री का कहना है कि आगामी समय में हरियाणा की ये 10 नई इंडस्ट्रीय मॉडल टाउनशिप (Haryana New IMT) प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाएगी। इन 10 प्रोजेक्ट में से 5 IMT को मंजूरी मंजूरी मिल गई है, वहीं 5 अनय IMT का प्रोसेस भी तेजी से चल रहा है।