UP News : यूपी के इस जिले में बनेगा 62 किलोमीटर लंबा रिंग रोड, 10 हजार करोड़ की आएगी लागत
UP News :उत्तर प्रदेश के सड़क नेटवर्क में एक और रिंग रोड जुड़ने वाला है। यह रिंग रोड 62 किलोमीटर लंबा होगा। इसपर 10 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी। उत्तर प्रदेश के अलग अलग शहरों के लोगों को यह रिंग रोड बन जाने से लाभ होगा। उत्तर प्रदेश सरकार लगातार सूबे के सड़क नेटवर्क को मजबूत करती जा रही है।
HR Breaking News (New Ring Road in UP) उत्तर प्रदेश में नया रिंग रोड बनाया जा रहा है। इस रिंग रोड के बनने से शहर के अंदर के ट्रैफिक का दबाव कम होगा। लोगों को इससे सीधा सीधा लाभ होगा।
प्रदेश में एक के बाद एक नए प्रोजेक्ट लेकर आए जा रहे हैं। अब नया प्रोजेक्ट सरकार लेकर आई है। इससे लोगों को सीधा सीधा लाभ होगा।
93 किलोमीटर होगी पूरी लंबाई
इस आउटर रिंग रोड (Outer Ring Road) की लंबाई 93 किमी लंबी होगी। इससे प्रदेश को नई रफ्तार मिल जाएगी। आउटर रिंग रोड की परियोजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। यह रिंग रोड प्रमुख राष्ट्रीय और अंतर्राज्यीय मार्गों को कनेक्ट करने का काम करेगा।
आपस में जूड़ जाएंगे ये शहर
जब रिंग रोड (New Road in UP) बनेगा तो लोगों का आवागमन आसान हो जाएगा। इससे कानपुर के साथ उन्नाव-लखनऊ-कानपुर देहात-औरैया-इटावा जैसे कई शहर सीधे जूड़ जाएंगे। इसको लेकर डीएम की ओर से निर्माण कार्य का जायजा लिया गया है।
इस दिन शुरू हो जाएगी आवाजाही
इस प्रोजेक्ट पर लगातार प्रगति रिपोर्ट (report on ring road project) ली जा रही है। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने इसका निरीक्षण भी किया है। डीएम की ओर से छतमरा में परियोजना की स्थिति का जायजा लिया गया है।
डीएम की ओर से एनएचएआई के मौजूद अफसरों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इस रिंग रोड पर दिसंबर 2026 या फिर जनवरी 2027 से आवाजाही शुरू हो जाएगी। इस परियोजना पर कुल 10 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएं।
इस जिले में बनेगा 62 किमी का रिंग रोड
कानपुर (Kanpur News) के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार 93 किलोमीटर लंबी इस परियोजना में 62 किलोमीटर हिस्सा कानपुर नगर क्षेत्र में आता है। बाकी का भाग उन्नाव और कानपुर देहात में है। इस रिंग रोड के माध्यम से कानपुर-कबरई मार्ग, लखनऊ-अलीगढ़ रूट, आगरा एक्सप्रेस-वे और प्रयागराज रोड जैसी प्रमुख सड़कों तक जाया जा सकेगा।
भूमि का हो रहा अधिग्रहण
डीएम ने कहा कि परियोजना के तहत विभिन्न चरणों में प्रगति पर काम चल रहा है। छतमरा क्षेत्र में 1.8 किलोमीटर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसमें एनएचएआई एवं पुलिस प्रशासन की ओर से पजेशन भी दिया गया है।
मौजूदा समय में परियोजना संबंधित कानपुर नगर (Ring Roan in Kanpur Nagar) क्षेत्र में कोई प्रमुख अवरोध नहीं है। परियोजना जुलाई 2027 तक पूरी कर ली जाएगी। प्रशासन का प्रयास है दिसंबर 2026 के अंत या जनवरी 2027 के प्रारंभ तक कुछ भागों को सार्वजनिक उपयोग शुरू हो जाएगा।
शहर के लिए बहुत जरूरी है योजना
डीएम की ओर से कहा गया है कि आउटर रिंग रोड (outer ring road in Kanpur) से कानपुर शहर बाहरी कनेक्टिविटी के स्तर पर एक नया मील का पत्थर स्थापित करेगा। यातायात बाधित नहीं होगा। इससे औद्योगिक, वाणिज्यिक और यातायातिक गतिविधियों बढ़ेंगी। साथ में नए आर्थिक और सामाजिक क्षेत्रों का विकास होगा। इस रिंग रोड के किनारे लॉजिस्टिक हब, वेयरहाउसिंग, और ट्रांसपोर्ट टर्मिनल बनाए जाएंगे।