UP में बनेगा 6 लेन एलिवेटेड रोड, 4 हजार करोड़ की आयेगी लागत, यह होगा रूट
UP News : यूपी में लगातार बढ़ रही आबादी की वजह से सरकार यहां पर कई नई सड़कों और एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है। अब योगी सरकार यूपी में 6 लेन एलिवेटेड रोड (6 lane elevated road) का निर्माण करने वाली है। इसके लिए कुल लागत 4 हजार करोड़ की रहने वाली है। ऐसे में आइए जानते हैं इस रोड़ के निर्माण में कितनी लगात आने वाली है।
HR Breaking News (elevated road in UP)। योगी सरकार लगातार यूपी में नई नई सड़कों और एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है। यहां पर नई नई सड़कों के निर्माण को रफ्तार मिल रही है। इसकी वजह से यूपी के लोगों को बड़ी सौगात मिलने वाली है।
अब यूपी (UP News) में एक और नई और शानदार सड़क का निर्माण होने वाला है। इस 6 लेन एलिवेटेड रोड के निर्माण में कुल 4 हजार करोड़ रुपये की लागत आने वाली है। इसके अलावा इस एलिवेटेड रोड़ का रुट भी काफी लंबा रहने वाला है।
योजना को मिलेगी रफ्तार
नोएडा में यमुना पुश्ते पर एलिवेटेड रोड बनाने की योजना को जल्द रफ्तार मिलने की संभावना है। लोक निर्माण विभाग (PWD Latest Update) ने इसके निर्माण के लिए शासन और नोएडा प्राधिकरण को प्रस्ताव पेश कर दिया है। इसके साथ ही सिंचाई विभाग से एनओसी लेने की प्रक्रिया को भी तेज कर दिया है।
सिंचाई विभाग ने तेज की प्रक्रिया
नोएडा में यमुना पुश्ते पर एलिवेटेड रोड (Elevated Road Project) बनाने की प्लानिंग को जल्द रफ्तार मिलने की संभावना है। यह एलिवेटेड रोड नोएडा में सेक्टर-94 गोलचक्कर के पास से सेक्टर-150 तक बनने वाला है।
लोक निर्माण विभाग (PWD Latest Project) ने इसके निर्माण के लिए शासन और नोएडा प्राधिकरण को प्रस्ताव पेश कर दिया है। इसके साथ ही सिंचाई विभाग से एनओसी लेने की प्रक्रिया भी तेज हो गई है।
यहां पर होगा सड़क का निर्माण
सड़क को ग्रेटर नोएडा की ओर इसको सेक्टर-150 के पास नोएडा-ग्रेटर नोएडा एवं यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाने वाला है। छह लेन की इस सड़क के निर्माण (construction of road) पर करीब चार हजार करोड़ रुपये खर्च आने का पुर्वानुमान लगाया जा रहा है। इसके बनने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर जाम में कमी आएगी।
सिंचाई विभाग को मिला कार्य
यह पुश्ता सिंचाई विभाग का हिस्सा रहेगा। वहीं यमुना बांध रोड के समानांतर इसको बनाया जाने वाला है। पुश्ते के एक तरफ हजारों की संख्या में अवैध रूप (New road in UP) से फार्म हाउस बने हुए हैं, जबकि दूसरी तरफ सेक्टर, सोसाइटी व गांव लगे हुए हैं। इसकी वजह से यूपी में एक नई सौगात आने वाली है।
सरकार ने दी अनुमति
इन दिनों पुश्ते पर सड़क में जगह-जगह गढ्ढे हो रखे हैं। ऐसे में यहां कोई भी निर्माण शुरू करने से पहले सिंचाई विभाग से अनुमति ली जाने वाली है। अब पुश्ते पर एलिवेटेड रोड (Elevated Road Project in UP) के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार का लोक निर्माण विभाग आगे आया है। इस पर सरकार भी जल्द कार्य करने वाली है।
फिलहाल ये प्रकिया हो गई है शुरू
लोक निर्माण विभाग ने शासन व नोएडा प्राधिकरण (noida authority) को प्रस्ताव देकर इसको बनाने की इच्छा को प्रकट किया है। विभाग के प्रस्ताव पर शासन ने मंथन शुरू कर दिया है। इस बारे में एक्सपर्ट्स ने बताया कि लोक निर्माण विभाग एलिवेटेड रोड (Elevated Road) बनाने के लिए आगे आया है। इस प्रस्ताव पर शासन को फैसला लेना है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सिंचाई विभाग से एनओसी लेने की प्रक्रिया आगे बढ़ी है।