7th Pay Commission Update : 1 करोड़ कर्मचारियों को मिलेगा 42 प्रतिशत DA , होली से पहले मिलेंगे पैसे 

सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को खुश करते हुए एलान कर दिया है के सरकार कर्मचारियों को होली से पहले लाखों रूपए मिलेंगे क्योंकि सरकार ने DA को 42 प्रतिशत कर दिया है।  किनको मिलेगा इसका फायदा, आइये जानते हैं 

 

HR Breaking News, New Delhi : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए होली से पहले बहुत ही अच्छी खबर है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने देश के 47 लाख कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और 68 लाख पेंशनधारकों के महंगाई राहत में बढ़ोतरी का बड़ा तोहफा दे दिया है। हालांकि अभी इसका औपचारिक ऐलान नहीं क‍िया गया है।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 1 मार्च को हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में बढ़ोतरी को हरी झंडी दे दी है। लेकिन बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक पर कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित नहीं की गई न ही सरकार की तरफ से कोई प्रेस रिलीज जारी की गई। जिसके साथ इसका ऐलान अभी नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होली से पहले इसका कभी भी ऐलान कर सकते हैं।

इसके बाद यानी होली के बाद वित्त मंत्रालय इसका नोट‍िफ‍िकेशन जारी करेगा। जानकारी के मुताबिक महंगाई भत्ते के आंकड़ों की समीक्षा केंद्रीय कैबिनेट ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी के प्रस्ताव को पास कर दिया, इसके बाद डीए अब डीए 38 से बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा है।


महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स के पेंशन में बढ़ोतरी लागू हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक सबकुछ ठीक रहा तो मार्च की सैलरी का भुगतान नए महंगाई भत्ते के साथ होगा। जबकि जनवरी और फरवरी का एरियर मिलेगा। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता और राहत 1 जनवरी 2023 से ही लागू हो जाएगा।
महंगाई भत्ता 90,720 रुपये हो जाएगा
गौरतलब है कि केंद्रीय कर्मचार‍ियों (7th Pay Commission) को फ‍िलहाल 38 फीसदी के ह‍िसाब से डीए का भुगतान हो रहा है। यद‍ि इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो यह बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा। इसके बाद 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी वालों का सालाना महंगाई भत्ता बढ़कर 90,720 रुपये हो जाएगा। मौजूदा महंगाई भत्ते से अंतर की बात करें तो सैलरी में हर महीने 720 रुपये और सालाना 8640 रुपये की बढ़ोतरी होगी।

न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए पर कैलकुलेशन
कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
नया महंगाई भत्ता (42%) 7560 रुपए/महीने
अबतक महंगाई भत्ता (38%) 6840 रुपए/महीने
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7560-6840 = 720 रुपए/महीने
सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपए

अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर कैलकुलेशन
कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपए
नया महंगाई भत्ता (42%) 23898 रुपए/महीने
अबतक महंगाई भत्ता (38%) 21622 रुपए/महीने
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 23898-21622 = 2276 रुपए/महीने
सालाना सैलरी में इजाफा 2276X12= 27312 रुपए