7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ऐलान, बेसिक सैलरी में होगी इतनी बढ़ोतरी
HR Breaking News, Digital Desk- Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2024 को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करने वाली है। इस अंतरिम बजट के बाद देशभर में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सरकार अपने वोट बैंक यानी नौकरीपेशा सैलरी क्लास को आकर्षित करने के लिए बड़े ऐलान कर सकती है।
सरकारी कर्मचारी काफी समय से फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) बढ़ाने की डिमांड कर रहे हैं। अगर ये बढ़ जाता है कर्मचारियों को मिलने वाली बेसिक सैलरी बढ़ जाएगी। कर्मचारी उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार बजट में सरकार फिटमेंटे फैक्टर बढ़ाने का ऐलान करेगी।
बजट 2024 में बढ़ सकती है बेसिक सैलरी-
साल 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी। इस बार कर्मचारी उम्मीद कर रहे है कि सरकार फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। कर्मचारी एसोसिएशन काफी समय से सरकार से फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की मांग कर रही है। फिटमेंट फैक्टर के आधार पर सरकारी कर्मचारियों की सैलरी तय होती है।
फिटमेंट फैक्टर से कैसे होता है सैलरी का कैलकुलेशन-
अभी फिटमेंट फैक्टर 2.57 फीसदी है। इसका मतलब है कि मान लीजिए अगर किसी को 4200 ग्रेड पे में 15,500 रुपये का बेसिक वेतन मिलता है, तो उसका कुल वेतन 15,500×2.57 रुपये यानी 39,835 रुपये होगा। अब कर्मचारी एसोसिएशन फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.68 करने की मांग कर रहे हैं। ये बढ़ोतरी न्यूनतम वेतन को 18,000 रुपये से बढ़ाकर 26,000 रुपये कर देगी।
48 लाख कर्मचारियो को होगा फायदा-
केंद्र सरकार के बेसिक सैलरी कैलकुलेट करने फॉर्मूले में फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने से लगभग 48 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा। उनकी बेसिक सैलरी में इजाफा होने से मिलने वाले भत्ते भी बढ़ जाएंगे। केंद्रीय कर्मचार काफी समय से लंबे समय से फिटमेंट फैक्टर में बदलाव करने की की मांग कर रहे हैं। सरकार इसे 2024 में चुनावों से पहले ऐलान करना चाहेगी। ताकि, सरकारी कर्मचारियों को चुनावों से पहले बेनेफिट मिल सके।
निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2024 को छठी बार यूनियन बजट पेश करेंगी। उन्होंने अपना पहला बजट 5 जुलाई, 2019 को पेश किया था। यह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दूसरी सरकार में सीतारमण को वित्त मंत्री बनाया था। इसलिए सीतारमण ने वित्त वर्ष 2019-20 का पूर्ण बजट 5 जुलाई को पेश किया था।