Uttar Pradesh के 85 गांवों को सौगात, बिछाई जाएगी 240 KM लंबी नई रेल लाइन

Uttar Pradesh - उत्तर प्रदेश में सरकारी प्रयासों से रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर का तेज़ी से विकास हो रहा है. इसी क्रम में, यूपी के कई जिलों को जोड़ने वाली 240 किलोमीटर लंबी एक नई रेलवे लाइन की बड़ी सौगात मिली है. कहा जा रहा है कि इस महत्त्वपूर्ण परियोजना के लिए किसानों से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है-
 
 

HR Breaking News, Digital Desk- (UP News) उत्तर प्रदेश में सरकारी प्रयासों से रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर का तेज़ी से विकास हो रहा है. इसी क्रम में, यूपी के कई जिलों को जोड़ने वाली 240 किलोमीटर लंबी एक नई रेलवे लाइन की बड़ी सौगात मिली है. यह परियोजना कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी और पूर्वांचल के कई क्षेत्रों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी.

उत्तर प्रदेश में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर-

उत्तर प्रदेश सरकार रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर (railway infrastrucutre) पर काम कर रही है, जिसके तहत नई रेलवे लाइनों का निर्माण तेज़ी से बढ़ाया जा रहा है. इस महत्त्वपूर्ण परियोजना के लिए, दो तहसीलों के 85 गांवों में किसानों से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

यूपी में एक और रेलवे लाइन-

सरकार ने उत्तर प्रदेश में नई रेलवे लाइनों (new railway line) को तेजी से बनाया है. यूपी में एक और रेलवे लाइन का निर्माण तेजी से हो रहा है. यह 240 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन खलीलाबाद से बहराइच तक होगी, जिसे अक्टूबर 2018 में मंजूरी मिली थी.

बनेंगे दो स्टेशन-

यह नई रेल लाइन उत्तर प्रदेश के रेलवे नेटवर्क के विस्तार में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस नई रेलवे लाइन पर दो स्टेशन बनाए जाएंगे. इस परियोजना का अनुमानित बजट ₹4940 करोड़ है और इसे 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

दो तहसील के 85 गांव-

इस रेलवे लाइन को बनाने के लिए दो तहसीलों के 85 गांवों के किसानों से जमीन अधिग्रहण किया जाएगा. बांसी तहसील के ज्यादातर गांव इस अधिग्रहण से प्रभावित होंगे.

भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी-

कुछ गांवों में भूमि अधिग्रहण (Land acquisition) की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है, जिससे निर्माण कार्य में तेजी आई है. वर्तमान में, खलीलाबाद-बहराइच रेलवे लाइन का काम तेज गति से चल रहा है.

बांसी और खेसरहा में स्टेशन बनाने का टेंडर काम पूरा-

इस रेलवे परियोजना (Railway Project) में बांसी और खेसरहा में स्टेशन बनाने का टेंडर का काम पूरा हो गया है. रेल लाइन बिछाने का और खेसरहा स्टेशन निर्माण स्थल पर तेजी से मिट्टी पटाई का काम चल रहा है. रेलवे लाइन को बिछाने के लिए गिट्टी और पटरी बिछाने के लिए क्रास बोल्डर भी हैं.

कब मिली थी मंजूरी-

2018 अक्टूबर में, खलीलाबाद से बहराइच (Khalilabad to Bahraich) तक 240 किमी की एक नई रेल लाइन को मंजूरी दी गई. ग्रामीण क्षेत्रों में रेलवे लाइनों की निर्माण प्रक्रिया गति तेज हो गई है.

कनेक्टिविटी पहले से और ज्यादा बेहतर-

खलीलाबाद, मेहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, श्रावस्ती, भिनगा और बहराइच को जोड़ने वाली 240 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का काम साल 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है. इस महत्वपूर्ण परियोजना से इलाके की कनेक्टिविटी में पहले से कहीं ज्यादा सुधार आएगा, जिससे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी.