8th CPC Pay : आ गया बड़ा अपडेट, इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा 8वें वेतन आयोग का लाभ
8th CPC Pay : कर्मचारियों में आठवें वेतन आयोग को लेकर इंतजार बढ़ता जा रहा है। अब हाल ही में आठवें वेतन आयोग पर बड़ा अपडेट सामने आया है। अपडेट के तहत बताया जा रहा है कि इस बार आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के तहत कई कर्मचारियों को सैलरी बढ़ौतरी ओर डीए हाइक का लाभ नहीं मिलेगा। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
HR Breaking News (8th CPC Pay) समय बीतने के साथ ही 8वें वेतन आयोग को लेकर कर्मचारियों में इंतजार बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन अब आठवें वेतन आयोग को लेकर सोशल मीडिया पर कई खबरें सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आठवें वेतन आयोग (8th CPC Pay) के तहत कई कर्मचारियों को डीए हाइक और सीपीसी बेनेफिट्स का लाभ नहीं मिलने वाला है।
डीए हाइक को लेकर ये मैसेज हुआ वायरल
अब इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज खूब वायरल हो रहा है, जिसमे केंद्र सरकार ने वित्त अधिनियम 2025 (Finance Act 2025) के तहत पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी और वेतन आयोग (Pay Commission) के फायदों को खत्म कर दिया गया है। यानी पेंशनर को डीए हाइक और 8th CPC के बेनेफिट्स का फायदा नहीं मिल पाएगा। वायरल मैसेज के चलते कर्मचारियों और पेंशनर्स में चिंता बनी हुई है।
फैक्ट चेक से हुआ क्लीयर
दरअसल, आपको बता दें कि प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (Press Information Bureau) की फैक्ट चेक यूनिट की ओर से रिटायर लोगों को 8वें सेंट्रल पे कमीशन (8th CPC) और DA बढ़ोतरी के लाभ से बाहर रखे जाने के वायरल सोशल मीडिया दावे को गलत बताया है और हय क्लियर किया है कि केंद्र सरकार ने पॉलिसी में कोई संशोधन नहीं किया है।
यह क्लियर हो चुका है कि केंद्र सरकार ने फाइनेंस एक्ट 2025 के तहत रिटायर कर्मचारियों के लिए DA (DA for retired employees) इजाफा और पे कमीशन रिवीजन जैसे रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को लाभ नहीं मिलेगा, जो दावा इतने दिनो से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह दावा फर्जी है।
इन्हें नही मिलेगा डीए का लाभ
दरअसल आपको बता दें कि CCS (Pension) नियम, 2021 में एकमात्र बदलाव नियम 37(29C) में संशोधन किया गया है, जो उन रिटायर्ड PSU कर्मचारियों से जुड़ा हुआ है, जिन्हे खराब व्यवहार के चलते बर्खास्त कर दिया गया है। बदले हुए नियमों के तहत एक एब्जॉर्बड PSU कर्मचारी (PSU employees Updates) खराब व्यवहार के चलते सेवा से बर्खास्त करने पर रिटायरमेंट का लाभ नहीं मिलेगा।
इससे जुड़े संशोधित नियम में यह क्लियर किया गया है कि कोई भी कर्मचारी को सरकारी कंपनी में शामिल होते ही गलत व्यवहार के लिए नौकरी से निकालने या हटा दिया जाएगा और सरकार के तहत सेवा के लिए रिटायरमेंट बेनिफिट्स भी नहीं दिया जाएगा।