8th Pay Commission : लो जी कर्मचारियों, हो जाओ खुश, 18 से बढ़कर इतनी हो जाएगी न्यू पे कमीशन में सैलरी

8th Pay Commission Updates : सरकार हर 10 साल में नया वेतन आयोग लागू करती है। अब दिसंबर का महीना बीतने को है, जिसके बाद सातवें वेतन आयोग का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। ऐसे में कर्मचारियों में आठवें वेतन आयोग (8th cpc updates) को लेकर बेकरारी से इंतजार  बना हुआ है। अपडेट के मुताबिक आठवें वेतन आयोग के लागू होने पर कर्मचारियों की सैलरी में बंपर उछाल आएगा।

 

HR Breaking News (8th Pay Commission) आठवां वेतन आयोग कर्मचारियों के लिए वित्तीय तौर पर राहत भरा हो सकता है। ऐसे में आठवें वेतन आयोग केा लेकर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बेसब्री से इंतजार है। आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission Updates) के लागू होने पर कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा देखने को मिलेगा। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आठवां वेतन आयोग कब तक लागू हो सकता है। 

 


कैसा होगा कर्मचारियों का सैलरी स्ट्रक्चर 


अब हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की ओर से आठवें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी गई है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया है कि आठवां वेतन आयोग 2026 तक बन सकता है। सरकार द्वारा गठित वेतन आयोग केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की सैलरी ओर भत्तो को तय करता है। 8वां वेतन आयोग (8th pay commission) कर्मचारियों की सैलरी ओर पेंशन स्ट्रक्चर में संशोधन की सिफारिश करेगा, जिससे कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा देखने को मिलेगा।

 


कब लागू होंगी 8वें पे कमीशन की सिफारिशें 
 

अब वर्तमान में चल रहा 7वें वेतन आयोग (7th cpc) का कार्यकाल दिसंबर 2025 में खत्म हो रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि 2025 में नए वेतन आयोग के गठन से सिफारिशें समय पर मिल सकेंगी, जिससे 7वें वेतन आयोग के कार्यकाल समाप्त होने से पहले आठवें वेतन आयोग को लागू किया जा सकेगा। बता दें कि समय पर नए वेतन आयोग का प्रोसेस शुरू होने से इसकी सिफारिशें समय पर मिल जाएंगी। इससे कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को समय पर लाभ मिल सकेगा।

कब लागू हुआ वेतन आयोग 
 

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Minister Ashwini Vaishnav) ने हिंट दे दिया है कि आठवें वेतन आयोग (8 vetan kab lagu hoga)  को 2026 तक लागू किया जा सकता है। यह केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की सैलरी, भत्तों और पेंशन में सुधार हो सकता है। वर्तमान में चल रहे 7वें वेतन आयोग को रिपोर्ट फाइनल करने में 18 महीने का वक्त लग गया था, जिसे जनवरी 2016 से लागू किया गया था। उम्मीद की जा रही है कि आगामी वेतन आयोग से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की सैलरी ओर पेंशन में बड़ा बदलाव आ सकता है।

कितनी बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी 
 

आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों के समय पर लागू होते ही केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी (central government employees salary)  18,000 से बढ़कार लगभग 34,560 की जा सकती है। यानी न्यूनतम वेतन में तकरीबन 92 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है। ठीक ऐसे ही पेंशनभोगियों के लिए न्यूनतम पेंशन बढ़कर 17,280 रुपये हो सकती है।