8th Pay Commission : त्योहारी सीजन पर कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इस साल से हो जाएगी 8वें वेतन आयोग की शुरुआत

New Pay Commission :केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। कर्मचारियों को नए वेतन आयोग के तहत सैलरी कब से मिलेगी, इसको लेकर रिपोर्ट सामने आ गई है। केंद्र के करोड़ों कर्मचारियों को सैलरी बढ़ौतरी का अच्छा खासा लाभ मिलेगा। 

 

HR Breaking News (8th CPC) देश के एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट आ गया है। टर्म आफ रेफरेंस के बिना आयोग अपना काम शुरू नहीं कर सकता। इससे वेतन संशोधन में समय लग रहा है। वेतन संशोधन कब तक लागू हो जाएगा इसको लेकर एक रिपोर्ट आई है। इस रिपोर्ट से 1.2 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की टेंशन कम होगी। 

 


नए वेतन का किया जाएगा निर्धारण 
 

आठवें वेतन आयोग (8th pay commission) में कर्मचारियों के लिए नए वेतनमान का निर्धारण किया जाएगा। देश में 1.2 करोड़ के करीब केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी रिटायर्ड कर्मचारी शामिल हैं। इन कर्मचारियों और पेंशनर्स को पेंशन और वेतन संशोधित करके दी जाएगी। 

 

जनवरी में मिल गई थी मंजूरी 
 

8वें वेतन आयोग को केंद्र सरकार (center Govt) की ओर से जनवरी में मंजूरी दे दी गई थी। सरकार तब से ही वेतन आयोग के सदस्यों और अध्यक्ष की नियुक्ति करने में अब तक देरी करती आ रही है। नया वेतन आयोग कर्मचारियों के कार्य क्षेत्र में सैलरी स्ट्रक्चर, भत्ते, रिटायरमेंट अलाउंस तय करेगा। फिलहाल तो टर्म ऑफ रिफरेंस यानी संदर्भ की शर्तें भी लंबित है।


 

आयोग नहीं कर पा रहा काम शुरू 
 

नए वेतन आयोग (New Pay Commission) का काम अभी शुरू नहीं हो सका है। टर्म आफ रेफरेंस के बिना नया वेतन आयोग काम शुरू नहीं कर सकता है। समय से पहले वेतन संशोधन होना मुश्किल है। टर्म आफ रेफरेंस के लिए सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) की घोषणा सितंबर 2013 में हुई थी, इसके अध्यक्ष, टर्म का रिफरेंस दोनों फरवरी 2014 तक अधिसूचित कर दिए गए थे। इससे पता चलता है कि आठवें वेतन आयोग में भी कितना समय लग सकता है। पिछले वेतन आयोग को 2016 में लागू किया गया था। 

इस साल तक हो जाएगी कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी 
 

इस बार वेतन आयोग का गठन इस साल के अंत तक होने की उम्मीद लगाई जा रही है। आठवें वेतन आयोग (New pay commission) का गठन 2026 की शुरुआत में भी हो सकता है। इसके बाद वेतन आयोग अपनी रिपोर्ट तैयार करेगा, जिसके बाद अंतिम रिपोर्ट को 2022 की शुरुआत में सरकार को सौंप सकता है। ऐसी स्थिति में संशोधित (revised) वेतन और पेंशन का क्रियान्वन 2027 के मध्य 2028 की शुरुआत में होने की पूरी संभावना है। 

किन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ 
 

आठवें वेतन आयोग का केंद्रीय कर्मचारियों के साथ-साथ राज्य के कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार (center Govt) इसे पहले लागू करेगी। बाद में राज्य सरकार भी नए वेतन आयोग को लागू कर देगी। इससे देश भर के एक करोड़ 20 लाख के करीब केंद्रीय कर्मचारियों को सबसे पहले लाभ मिलेगा।

इसके साथ में आयोग की ओर से फिलहाल महंगाई भत्ते को आगे बढ़ाकर ही कर्मचारियों को लाभ दिया जा सकता है। परंतु, 1 जनवरी 2026 से नए वेतन आयोग की सिफारिश को प्रभावी माना जाएगा। हर 10 साल में नया वेतन आयोग गठित किया जाता है। ऐसे में 2016 के बाद 2026 में नया वेतन आयोग लागू होना है।