8th Pay Commission : लग गया पता...8वें वेतन आयोग लागू होते ही कर्मचारियों के वेतन में होगी 37,758 रुपये की बढ़ौतरी

8th pay commission  updates : आठवें वेतन आयोग की मंजूरी के बाद से ही कर्मचारियों में आठवें वेतन आयोग को लेकर  बेसब्री से इंतजार बना हुआ है। कर्मचारी ताक लगाए आठवें वेतन आयोग के गठन का इंतजार कर रहे हैं। अब इसी बीच कर्मचारियों के लिए आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission) से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके तहत केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 37,758 रुपये की बढ़ौतरी होने के आसार है। आइए जानते हैं आठवें वेतन आयोग से जुड़े अपडेट के बारे में।
 

HR Breaking News - (Salary hike updates)। आठवें वेतन आयोग के लागू होने के बाद कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स की पेंशन में बंपर इजाफा होने वाला है। अब हाल ही मे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से भी नए वेतन आयोग के गठन को लेकर बड़ा अपडेट दिया गया है। जिनका फायदा तकरीबन 36.57 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारी (govt. employess news) और 33.91 लाख पेंशनर्स को मिलने वाला है। इस नए वेतन आयोग के लागू होते ही केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में कितनी बढ़ौतरी होगी । इस बात का पता लग गया है।

कितना हो सकता है फिटमेंट फैक्टर -


कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ौतरी (increase in salary of employees) का सबसे अहम रोल फिटमेंट फैक्टर का होता है। हालांकि कर्मचारियों द्वारा फिटमेंट फैक्टर को लेकर कोई अनुमान जताया जा रहा है, लेकन फिलहाल कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी के लिए किस फैटमेंट फैक्टर (Fitment factor updates) का इस्तेमाल किया जाएगा. इस बारे में सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं कई गई है. जानकारी के अनुसार कर्मचारियों की सैलरी (Salary of employees) में बढ़ोतरी के लिए 1.92, 2.28 या 2.86 फिटमेंट फैक्टर यूज हो सकता है।

फिटमेंट फैक्टर के आधार पर सैलरी केलकुलेशन-


अब ऐसे में कई कर्मचारियों के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि 8वें वेतन आयोग के तहत 1.92, 2.28 या 2.86 फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor in 8th pay commission) के आधार पर कर्मचारियों की सैलरी में कितना संशोधन होगा। इन फिटमेंट फैक्टर के आधार पर 20,300 रुपये, 30,200 रुपये, 40,600 रुपये, 50,400 रुपये, 61,000 रुपये और 70,000 रुपये के मौजूदा मूल वेतन वाले केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए संशोधित वेतन कितना हो सकता है।

20,300 रुपये की बेसिक सैलरी में बढ़ौतरी-


अगर 1.92 फिटमेंट फैक्टर (fitment factor hike) लागू होता है तो 20,300 रुपये की मौजूदा बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों की सैलरी 38,976 रुपये हो सकती है। इसके साथ ही 2.28 फिटमेंट फैक्टर होने पर 46,284 रुपये हो जाएगी और अगर 2.86 फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor kitna hoga) लागू होता है तो इससे कर्मचारियों की 20,300 रुपये की बेसिक सैलरी  58,058 रुपये हो जाएगी।

30,200 रुपये बेसिक सैलरी का इतना बढ़ेगा वेतन-


इसक साथ ही जिन भी कर्मचारियो (Fitment Factor updates) को 30,200 रुपये बेसिक सैलरी मिलती है। 1.92 फिटमेंट फैक्टर लागू होने पर उनकी सैलरी 57,984 रुपये हो जाएगी और 2.28 फिटमेंट फैक्टर लागू होने पर 68,856 रुपये सैलरी हो जाएगी। अगर फिटमेंट फैक्टर 2.86 लागू होता है तो इससे  इन कर्मचारियों की सैलरी 86,372 रुपये हो जाएगी।

40,600 बेसिक सैलरी वालों कर्मचारियों का वेतन-


जिन भी कर्मचारी को 40,600 बेसिक सैलरी  (employees basic salary hike) मिलती है। उनके लिए 1.92 फिटमेंट फैक्टर लागू होने पर 77,952 रुपये की सैलरी मिलेगी। 2.28 फिटमेंट फैक्टर लागू होने पर 92,568 रुपये तक की सैलरी में बढ़ौतरी होगी और 2.86 फिटमेंट फैक्टर के आधार पर 1,16,116 रुपये सैलरी हो जाएगी।

50,400 की सैलरी में इतना होगा इजाफा-


बेसिक सैलरी के साथ फिटमेंट फैक्टर को केलकुलेशन (Calculation of fitment factor) करने से सैलरी में संशोधन किया जाता है। अगर 1.92 फिटमेंट फैक्टर लागू होता है तो इससे 50,400 की सैलरी (basic salary in 8th pay comission) वाले कर्मचारियों को 96,768 रुपये का वेतन मिलेगा।  अगर 2.28 फिटमेंट फैक्टर लागू होता है तो  इस  पर 1,14,912 रुपये की सैलरी मिलेग और 2.86 फिटमेंट फैक्टर पर 1,44,144 रुपये की सैलरी दी जाएगी।

61,000 रुपये बेसिक सैलरी में कितनी होगी बढ़ौतरी-


1.92 फिटमेंट फैक्टर पर 61,000 रुपये बेसिक सैलरी (basic salary increase) लेने वाले कर्मचारियों को 1,17,120 रुपये की सैलरी बढ़ौतरी मिलेगी। 2.28 फिटमेंट फैक्टर पर कर्मचारियों को 1,39,080 रुपये   की सैलरी मिलेगी। इसके साथ ही अगर फिटमेंट फैक्टर (fitment factor hike news) 2.86 लागू होता है तो 61,000 रुपये बेसिक सैलरी  वाले कर्मचारियों को  1,74,460 रुपये की सैलरी मिलेगी।

70,000 रुपये पाने वाले कर्मचारियों का वेतन-


1.92 फिटमेंट फैक्टर (Salary increase in 8th pay comission) पर पर 70,000 रुपये पाने वाले कर्नचारियों को संशोधित वेतन 1,34,400 रुपये मिलेगा। 2.28 फिटमेंट फैक्टर होने पर कर्मचारियों को संशोधित वेतन 1,59,600 रुपये मिलेगा।  इसके साथ ही 2.86 फिटमेंट फैक्टर पर कर्मचारियों को 2,02,200 रुपये का वेतन मिलेगा।