8th Pay Commission : लो जी... 43,000 से 1,34,000 तक बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी, यह बन रहा है औसत फिटमेंट फैक्टर

8th Pay Commission : 8वें वेतन आयोग की मंजूरी के बाद से ही कर्मचारियों के मन में सवाल है कि उनकी सैलरी कितनी बढ़ेगी। कितना फिटमेंट फैक्टर होगा और किस लेवल के कर्मचारियों को कितनी सैलरी मिलेगी। इसको लेकर अब एक रिपोर्ट सामने आई है। इसमें औसत फिटमेंट फैक्टर के हिसाब से सैलरी बढ़ोतरी का कैलकुलेशन किया गया है।

 

HR Breaking News (8th pay commission salary) केंद्र सरकार की ओर से जनवरी 2025 में नए वेतन आयोग को मंजूरी दी गई थी। पुराने वेतन आयोग की समय अवधि दिसंबर 2025 तक है।

 

यानी 2026 की जनवरी से नए वेतन आयोग का कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। अब इसमें कर्मचारियों को कितनी सैलरी मिल सकती है, इसको लेकर 1 पूर्वानुमान सामने आया है। आइए जानते हैं।

 


1 करोड़ 20 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ


केंद्र सरकार की ओर से 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को मंजूरी देते ही एक करोड़ 20 लाख सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिवारों के लिए सीधे लाभ का फॉर्मूला खोल दिया था।

कर्मचारियों के लिए जनवरी 2026 से नया वेतन आयोग लागू होगा। करीब 52 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों के लिए सरकार खजाना खोलने जा रही है।   

कर्मचारियों की कितनी बढ़ेगी सैलरी


8वें वेतन आयोग में सैलरी (8th Pay Commission salary) में बढ़ोतरी फिटमेंट फैक्टर के आधार पर होगी। कम से कम फिटमेंट फैक्टर 1.92 और ज्यादा से ज्यादा 2.86 माना जा रहा है। हम दोनों के बीच का आंकड़ा निकालकर देखते हैं कि कर्मचारियों की सैलरी में कितना इजाफा होगा।

2.39 का फिटमेंट फैक्टर (fitment factor) लगाकर चलें हैं। इससे एक से दस लेवल तक के कर्मचारियों की सैलरी में अच्छी खासी बढ़ौतरी होगी। 2.39 का फिटमेंट फैक्टर इसलिए भी वाजिब लग रहा है क्योंकि पिछले वेतन आयोग के आंकड़ें देखें तो फिटमेंट फैक्टर घटता आया है। 

 
कितनी बढ़ेगी सैलरी 


लेवल 1 
मौजूदा बेसिक सैलरी : 18,000
2.39 के फिटमेंट फैक्टर से सैलरी : 43,020 रुपये

 

लेवर 2
मौजूदा बेसिक सैलरी : 19,900
2.39 के फिटमेंट फैक्टर से सैलरी : 47,561 रुपये  

लेवल 3 
मौजूदा बेसिक सैलरी : 21,700 
2.39 के फिटमेंट फैक्टर से सैलरी : 51,863 रुपये  


लेवल 4 
7वां वेतन आयोग बेसिक सैलरी : 25,500 रुपये
8वें वेतन आयोग बेसिक सैलरी : 60945 रुपये  


लेवल 5  
7वां वेतन आयोग बेसिक सैलरी = 29,200 रुपये
8वें वेतन आयोग बेसिक सैलरी =  69,788 रुपये  

लेवल 6 
7वां वेतन आयोग : 35,400 रुपये
8वें वेतन आयोग बेसिक सैलरी :  84,606 रुपये  

लेवल 7  
7वां वेतन आयोग बेसिक सैलरी : 44,900 रुपये
8वें वेतन आयोग बेसिक सैलरी :  1,07,311 रुपये  

लेवल 8 
7वां वेतन आयोग बेसिक सैलरी : 47,600 रुपये
8वें वेतन आयोग बेसिक सैलरी :  1,13,764 रुपये  

लेवल 9
7वां वेतन आयोग बेसिक सैलरी : 53,100 रुपये
8वें वेतन आयोग बेसिक सैलरी :  1,26,909 रुपये  
 
लेवल 10  
7वां वेतन आयोग बेसिक सैलरी : 56,100 रुपये
8वें वेतन आयोग बेसिक सैलरी :  1,34,079 रुपये