Aadhar Card : कहीं आपका आधार कार्ड नकली तो नहीं, ऐसे करें चुटकियों में पता 

Aadhar Card : क्या आप आपको पता है आपका आधार कार्ड(Aadhar Card) भी नकली हो सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप आधार के असली या नकली होना पहचान सकते हैं। जानें पूरी जानकारी..
 

HR Breaking News(डिजिटल डेस्क): अगर आप कोई सरकारी काम करवाने जा रहे हो तो आधार कार्ड जरूर चाहिए होता है. आधार कार्ड(Aadhar Card) को भारत सरकार ने हर नागरिक के लिए अनिवार्य कर दिया है. इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई(UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है. आधार कार्ड इस समय हर व्यक्ति का सबसे जरूरी पहचान पत्र बन गया है. आधार(Aadhar Card)  का प्रयोग हर जरूरी जगह एक वैध पहचान पत्र के रुप में हो रहा है. लोगों को सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ आधार कार्ड के माध्यम से ही मिलता है. हाल ही में सरकार ने आधार कार्ड को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है.

इसे भी देखें : नहीं है आधार कार्ड की फोटो पसंद तो मिनटों में करें चेंज, ये है सबसे आसान तरीका

सरकार ने जारी की  एडवाइजरी


एडवाइजरी जारी कर सरकार ने कहा कि आधार कार्ड(Aadhar Card)  की फोटो कॉपी को निजी संस्थानों में साझा नहीं किया जाना चाहिए. हालांकि, सरकार ने सलाह जारी करने के तुरंत बाद उसे वापस ले लिया. लेकिन आपको अपने आधार कार्ड का विवरण कहीं भी साझा नहीं करना चाहिए.

 
  
 

 


गौरतलब है कि जब आप किसी को कमरा किराये पर देते हैं या काम पर लगाते हैं, तो आप उनके आधार कार्ड की जांच करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आधार कार्ड भी गलत हो सकता है! हां, यही कारण है कि आधार कार्ड की जांच कैसे करें, यह जानना बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि कई बार, लोग आपको झूठे आधार कार्ड के माध्यम से संजो सकते हैं. बताएं कि आधार कार्ड को ऑनलाइन और ऑफ़लाइन विधियों द्वारा जांचा जा सकता है. यहां हम आपको सत्यापन की प्रक्रिया बताते हैं.

और देखें : जरूरी खबर, अब आधार कार्ड का हुआ गलत इस्तेमाल तो लगेगा 1 करोड़ का जुर्माना, जानें नए नियम

ऐसे करें वेरिफाई


अधिक जानकारी के लिए, हमें बताएं कि UIDAI ने आधार कार्ड की जांच करने के लिए एक बहुत आसान टिप कहा. ऐसा करने के लिए, आपको निवास पर जाना होगा जहां आपको कार्ड((Aadhar Card) ) में दिए गए 12 अंक डालने होंगे. इतना ही नहीं, उसके बाद, आपको कैप्चा भरने की आवश्यकता है, फिर सत्यापन विकल्प पर क्लिक करें. जैसे ही आप सत्यापन पर क्लिक करते हैं, इस आधार संख्या((Aadhar Card number) ) से संबंधित सभी विवरण पहले आएंगे. ताकि आप जान सकें कि आधार कार्ड वास्तविक या गलत है या नहीं. यदि आधार कार्ड वास्तविक है, तो स्क्रीन पर, आप देखेंगे आधार संख्या मौजूद है.