Affair : पति की एक गलती ने मुझे देवर के ला दिया करीब, अब जो मिला पति कभी नहीं दे पाया
Married Woman Ka Affair : अक्सर देखा जाता है कि लोगों के एक्सट्रा मैरिटयल अफेयर हो जाते हैं। इनके अलग अलग कारण हो सकते हैं। वहीं कई बार ऐसा भी देखा गया है कि घर में ही एक दूसरे से वो रिश्ते बन जाते हैं जो नहीं होने चाहिए। हम आपको आज ऐसी ही कहानी बता रहें है जिसे महिला ने खुद हमारे पास भेजा है।
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। मेरा नाम मोनिका है और मेरी शादी को अभी कुछ ही वक्त हुआ है। जिस शख्स से मेरी शादी हुई है वो एक प्राइवेट नौकरी में है। ये रिश्ता मेरी मर्जी से ही हुआ था। हम दोनों ने एक दूसरे को पसंद किया था। लेकिन अब एक बड़ी समस्या मेरे सामने आ गई है।
ये भी देखें : OYO होटल में पड़ा छापा तो मची भगदड़, कमरे से पकड़े गए पांच कपल, देखिए वीडियो
पति नहीं निकाल पाया समय
दरसअल मेरे पति प्राइवेट नौकरी में हैं इसलिए उनका काम ज्यादा होता है। शादी के कुछ दिन तो उन्होंने मुझे समय दिया लेकिन थोड़े दिन बाद ही उन्होंने समय देना बंद कर दिया। मैंने उन्हें इस बारे में कई बार बोला। वो रात को भी अपने ऑफिस का काम करते हैं। मैं उनका इंतजार करते करते सो जाती हूं। वहीं उनका एक छोटा भाई है जो कॉलेज में पढ़ता है। उसका नाम विशाल है।
थोड़े से दिन में ही मेरी और विशाल की काफी अच्छी दोस्ती हो गई। वो अक्सर मेरे पति के जाने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को घर ले आता था और मुझे कहता था कि भाई को न बताना। मैंने इस बारे में कभी अपने पति से जिक्र तक नहीं किया। अभी पिछले संडे मेरे पति को किसी काम के लिए बाहर जाना पड़ गया और रात को मैं और विशाल ही घर पर थे।
ये भी देखें : OYO होटल में पड़ा छापा तो मची भगदड़, कमरे से पकड़े गए पांच कपल, देखिए वीडियो
मेरे कमरे में आया मेरा देवर
उस दिन मैंने सुबह से लेकर शाम तक विशाल के साथ समय बिताया। हम घर से बाहर भी घूमने गए। उस दिन हम नाइट पार्टी में भी गए और हम दोनों ने ड्रिंक की। रात करीब 10 बजे हम पार्टी से वापस आए। इसके बाद मैं सोने के लिए मेरे रूम में चली गई और विशाल अपने कमरे में चला गया। रात करीब 12 बजे के आसपास वो मेरे कमरे में आया।
मैंने उससे आने का कारण पूछा तो उसने कहा कि मुझे नींद नहीं आ रही है और वो बैड पर बैठ गया। इसके बाद फिर से हमनें ड्रिंक की। उसी समय उसने मुझे प्रपोज किया और कहा कि मैं तुम्हें पंसद करता हूं। और इतना कहकर मुझे बाहों में ले लिया। उसने मुझे किस भी किया। हमारे बीच रिश्ते भी बने और पूरी रात वो मेरे साथ ही था। इसके बाद ये सिलसिला अभी तक हम दोनों को बीच चल रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण मेरे पति ही हैं क्योंकि उनके पास मेरे लिए समय ही नहीं था। अब मुझे समझ नहीं आ रहा की मुझे आगे क्या करना चाहिए।
ये भी देखें : OYO होटल में पड़ा छापा तो मची भगदड़, कमरे से पकड़े गए पांच कपल, देखिए वीडियो
एक्सपर्ट का जवाब
साइकोलोजिस्ट नयामत बावा कहती हैं कि मैं आपकी बात समझती हूं। क्योंकि जब पति पत्नी के रिश्ते में अगर एक दूसरे के लिए ही समय नहीं हो तो रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाता। चाहे पति हो या फिर पत्नी दोनों को एक दूसरे की फिलिंग की कद्र करनी चाहिए। दूसरी ओर आपने बताया कि अब आपके और आपके देवर के बीच में रिश्ते भी बन चुके हैं तो मैं आपसे कहना चाहूंगी की आपको इस बारे में आराम से सोचना चाहिए कि आखिर क्या आप अपने पति से रिश्ता खत्म करना चाहती हैं और तलाक लेना चाहती हैं। वहीं क्या आपका देवर भी आपसे शादी करना चाहता है।
अगर आप ऐसा करना चाहती हैं तो सबसे पहले आपको अपने पेरेंट्स से इस बारे में बात करनी चाहिए और जो भी आपके साथ हुआ है उसके बारे में खुल कर बात करें। इससे जरूर आपका राश्ता निकल जाएगा। उन्हें समझाएं कि आपके बीच अब पति पत्नी वाले रिश्ते नहीं है।