Amit Shah Announcement : ग्रामीण बैंक किसानों को देंगे लोन, अमित शाह ने कही ये बड़ी बात
HR Breaking News : नई दिल्ली : Government Schemes for Farmers : किसानों के हित में सरकार की ओर से कई कदम उठाए गए हैं। वहीं अब Amit Shah ने किसानों के लिए ऐसी बात कही है जिससे किसानों को काफी फायदा हो सकता है।
Farmer Schemes by Government: केंद्र सरकार की ओर से समय-समय पर किसानों के फायदे के लिए कदम उठाए जाते रहे हैं. केंद्र सरकार की ओर से कई ऐसी योजनाएं भी चलाई जा रही हैं, जिनसे किसानों को फायदा मिलता है।
वहीं अब सरकार ने फिर से किसानों को कर्ज देने के मुद्दे पर ध्यान देने की बात कही है। सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंकों (ARDB) से कहा कि वे irrigation projects और अन्य अवसंरचनाओं समेत कृषि क्षेत्र को लंबी अवधि के और कर्ज देने पर ध्यान दें।
ये खबर भी पढ़ें : HDFC के कस्टमर्स की बल्ले-बल्ले, बैंक के लिए अब आई ये खुशखबरी
ये हैं आंकड़े
भारत में 49.4 करोड़ एकड़ कृषि भूमि है, जो अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा है. यदि पूरी कृषि भूमि को सिंचित किया जाए तो भारत पूरी दुनिया का पेट भर सकता है. एक राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘‘यदि आप पीछे मुड़कर देखेंगे और सहकारिता संस्थानों के जरिए दीर्घकालिक ऋण की पिछले 90 वर्ष की यात्रा पर गौर करेंगे कि यह कैसे कम हुआ है तो आंकड़ों को देखने पर पाएंगे कि यह बढ़ा ही नहीं है.’’
ये खबर भी पढ़ें : फिर सस्ता होने वाला है पेट्रोल-डीजल! जानें कारण
अपील किसानों को ऋण देने पर ध्यान दें
शाह ने कहा कि सहकारी बैंकों को देश में सिंचित भूमि को बढ़ाने के उद्देश्य से ऋण प्रदान करने पर ध्यान देना चाहिए. शाह ने कहा कि छोटे किसानों के समक्ष आने वाली challenges से निपटने के लिए सहकारी बैंकों को इस बारे में सोचना चाहिए कि सहकारिता की भावना के साथ इस तरह के छोटे खेतों में किस तरह काम करना चाहिए।
इन बातों पर भी देना होगा ध्यान
अमित शाह ने कहा कि दीर्घकालिक ऋण में कई बाधाएं हैं और अब समय आ गया है कि सहकारिता की भावना के साथ इन अवरोधकों से पार पाया जाए. शाह ने कहा कि सहकारिता बैंकों को केवल बैंकों के तौर पर काम नहीं करना चाहिए बल्कि सिंचाई जैसी कृषि अवसंरचना की स्थापना जैसी अन्य सहकारी गतिविधियों पर भी ध्यान देना चाहिए।