Auto New Rate - डीजल के रेट बढ़ने के बावजूद भी यहां लगेगा आधे से कम किराया
HR Breaking News, Digital Desk- हरियाणा के सिरसा जिले में दिवाली के अवसर पर डीजल से चलने वाले ऑटो रिक्शा चालकों ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। ऑटो रिक्शा चालक अब यात्रियों से शहर के किसी स्थान पर जाने पर 20 के बजाय 10 रुपये ही किराया लेंगे। अगर कोई यात्री गांव में जाता है तो उसे 20 रुपये अदा करने होंगे। इस फैसले से 20 हजार से ज्यादा लोगों को लाभ मिलेगा। हालांकि ई-रिक्शा चालकों की ओर से अभी तक किराया कम नहीं किया गया है।
शहर में करीब 600 डीजल पर चलने वाले ऑटो रिक्शा यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचते हैं। करीब एक वर्ष पहले ही सभी ऑटो रिक्शा चालकों और ई-रिक्शा चालकों ने शहर के बी ब्लॉक स्थित राजीव गांधी पार्क में बैठ कर रिक्शा का किराया 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया था। शहर में नजदीक-नजदीक चौक होने के बाद भी ऑटो रिक्शा चालकों की ओर से 20 रुपये किराया लिया जाता था।
ऐसे में यात्रियों ने भी ऑटो रिक्शा के बजाय पैदल व निजी वाहनों का सहारा लेना शुरू कर दिया। इसके बाद अब ऑटो चालकों को इसका नुकसान उठाना पड़ रहा था। ऐसे में अब बस स्टैंड ऑटो रिक्शा यूनियन के चालकों ने शनिवार को बैठक कर फैसला लेते हुए किराया कम कर दिया।
बस स्टैंड से शहर में जिस भी स्थान पर यात्रियों को जाना होगा उसके लिए ऑटो रिक्शा चालक 10 रुपये ही किराया लेंगे। ऑटो रिक्शा चालक गगनदीप, कमल सिंह, राजेंद्र सिंह ने बताया कि यात्रियों पर महंगे किराये को देखते हुए यूनियन यह फैसला लिया है।
ई रिक्शा चालकों की बढ़ी संख्या, स्थिति हो रही खराब-
शहर में ई-रिक्शा चालकों की संख्या भी पहले से काफी बढ़ती जा रही है। नतीजतन शहर में जाम की स्थिति भी बन रही है। बिना दस्तावेज और लाइसेंस के ही कई चालक ई-रिक्शा लेकर एक जगह से दूसरी जगह पर यात्रियों को छोड़ते हैं। हालांकि ई रिक्शा चालक यूनियन नेे अभी तक किराया कम किए जाने को लेकर कोई विचार नहीं किया गया है।
इन स्थानों पर जाने के लिए लगेगा इतना किराया-
स्थान रुपये
बस स्टैंड से जेल तक 10
बस स्टैंड से डबवाली बाईपास 10
बस स्टैंड से तारा बाबा कुटिया 10
बस स्टैंड से पुराना डेरा 10
बस स्टैंड से दिल्ली पुल 10
बस स्टैंड से बेगू 20
ग्रामीण क्षेत्र 20
भारत सैनी का कहना है कि किराया अधिक होने के कारण कम यात्री ही ऑटो में सवार होते थे। नतीजतन आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था। इससे यात्री भी काफी परेशान थे। ऐसे में अब 10 रुपये किराया कर दिया है। सिरसा शहर में जिस भी स्थान पर जाना होगा, वहां तक का 10 रुपये किराया है। जबकि अगर कोई गांव में जाता है तो उससे 20 रुपये लिए जाएंगे।