Bharat Gaurav Train : नेपाल तक जाएगी ट्रेन, 62 हजार किराये में मिलेंगी ये लग्जरी सुविधाएं

Bharat Gaurav Train : IRCTC  ने धार्मिक स्थलों (Pilgrimage) की यात्रा के लिए पहली भारत गौरव ट्रेन  (Bharat Gaurav Train) का संचालन आज दिल्ली  से सफदरजंग (safdarjung) स्टेशन से हुआ। यह ट्रेन नेपाल में जनकपुरी(Janakpuri) तक तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराएगी।  जानें पूरी डिटेल्स...
 

HR Breaking News, New Delhi: आईआरसीटीसी(IRCTC) द्वारा संचालित विदेश की धरती तक जाने वाली देश की पहली भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Train) का संचालन आज, 21 जून से हो रहा है।  यह ट्रेन देश की पहली भारत गौरव ट्रेन है जो रामायण सर्किट यात्रा पर दिल्ली के सफदरजंग से रवाना होकर भगवान श्री राम से जुड़े स्थानों का भ्रमण कराते  हुए नेपाल के जनकपुर तक जाएगी।

 

 

ये भी देखें : अब ट्रेन में बगैर टिकट नहीं देना होगा जुर्माना, जानें नए नियम

इन राज्‍यों से गुजरेगी

नेपाल के अलावा ट्रेन उत्‍तर प्रदेश, बिहार, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र,कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश होकर गुजरेगी।

इन शहरों का सफर कराएगी ट्रेन

ट्रेन 12 प्रमुख शहरों से होकर गुजरेगी, जो भगवान श्रीराम से संबंधित हैं, यहां पर यात्री इन धार्मिक स्‍थानों के दर्शन कर सकेंगे। इनमें अयोध्‍या, बक्‍सर,जनकपुर, सीतामढ़ी, काशी, प्रयाग, चित्रकूट, नासिक,हम्‍पी, रामेश्‍वरम, कांचीपुरम और भद्रांचल शामिल हैं।

शहरों में भगवान राम से जुड़े ये हैं स्‍थान

  • अयोध्‍या- राम जन्‍मभूमि मंदिर,हनुमान गढ़ी, सरयू घाट, नंदीग्राम,भरत हनुमान मंदिर और भरत कुंड।
  • जनकपुर (नेपाल)- रामजाननकी मंदिर
  • सीतामढ़ी- जानकी मंदिर और पुराना धाम
  • बक्‍सर- राम रेखा घाट, रामेश्‍वरनाथ मंदिर
  • वाराणसी- तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, विश्‍वनाथ मंदिर और गंगा आरती।
  • प्रयागराज- सीता समाहित स्‍थल, सीतामढ़ी, भारद्वाज आश्रम, गंगा-यमुना संगम और हनुमान मंदिर ।
  • श्रृंगवेरपुर- श्रिंगी ऋषि आश्रम, शांता देवी मंदिर, रामचौरा।
  • चित्रकूट-गुप्‍त गोदावरी, रामघाट, सती अनसुनिया मंदिर।
  • नासिक-त्र्यंबकेश्वर मंदिर , पंचवटी, सीता गुफा, कालाराम मंदिर ।
  • हंपी- अंजानाद्री पहाड़ी, विरुपक्षा मंदिर और विट्टल मंदिर।
  • रामेश्‍वरम- रामनाथस्‍वामी मंदिर और धनुषकोठी।
  • कांचीपुरम- विष्‍णु कांची, शिवा कांची और कामाक्षी अम्‍मान मंदिर।
  • भद्राचलम- श्री सीताराम स्‍वामी मंदिर, अंजनी स्‍वामी मंदिर

भगवान राम से जुड़े प्रमुख स्थलों को जाने वाली ये ट्रेन 18 दिनों की यात्रा पर निकल गई है। 18वें दिन दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन पर ही वापस आ जाएगी। इसमें 600 यात्री यात्रा कर सकते हैं।

आईआरसीटीसी की इस भारत गौरव ट्रेन में कुल 14 कोच हैं। ट्रेन के इन डिब्बों को लखनऊ के आलमबाग वर्कशॉप में तैयार किया गया है। इस दौरान ट्रेन में आधुनिक  सुविधाएं बहाल की जा रही हैं।  

 पूरी ट्रेन थर्ड एसी है।  इसमें एक व्यक्ति का किराया लगभग 62 हजार है जिसमें ट्रेन यात्रा के साथ भोजन, होटल, और बसों का किराया भी शामिल है।

रेल मंत्रालय ने आईआरसीटीसी को इस ट्रेन की ज़िम्मेदारी दी थी। आईआरसीटीसी ने एक प्राईवेट पार्टनर के रूप में अपने सबसे बड़े केटरिंग पार्टनर आर के एसोशिएट्स एंड होटलियर्स प्राईवेट लिमिटेड को चुना है।

  भारत गौरव ट्रेनों की कड़ी में पहली ट्रेन भारत दर्शन के अंतर्गत चिन्हित रामायण सर्किट पर प्रभु श्रीराम के जीवन से जुड़े स्थलों का पर्यटन कराएगी।  नेपाल स्थित जनकपुर मे राम जानकी मंदिर का भ्रमण भी ट्रेन टूर में शामिल होगा।

और देखिए : ट्रेन रद्द होने पर अब ऐसे मिलेगा रिफंड, नियमों में हुआ बदलाव


किराये में ये सुविधाएं होंगी शामिल


ट्रेन में पेंट्री कार होगी, जिसमें पर्यटकों के लिए ताजा भोजन बनेगा। ट्रेन सीसीटीवी कैमरे से लैस है। सुरक्षा के लिए गार्ड भी मौजूद रहेंगे। ट्रेन के अलावा विभिन्‍न शहरों में रुकने के लिए एसी होटल में कमरों की व्‍यवस्‍था है। ट्रेन से बाहर खाना होटल, रेस्‍त्रां और बैंक्‍वेट में खाना और लोकल ट्रांसपोर्ट उपलब्‍ध कराया जाएगा।