हरियाणा में बड़ा फेरबदल, 15 आईपीएस का तबादला,  लोकेंद्र सिंह होगें हिसार के नए एसपी

हरियाणा सरकार ने तत्काल प्रभाव से 15 आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किया है। कला रामचंद्रन को परिवहन विभाग के प्रधान सचिव के स्थान पर गुरुग्राम का पुलिस आयुक्त बनाया गया है। 
 

विजिलेंस की एडीजीपी कला रामचंद्रन को गुरुग्राम की पुलिस आयुक्त लगाया है। गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त केके राव को आईजीपी भौंडसी लगाया है। साथ ही 50 लाख रुपये की रिशवत के आरोपों से घिरे डीआईजी और हिसार के एसपी बलवान सिंह राणा को गुरुग्राम में विजिलेंस ब्यूरो में तैनात किया गया है। इनके स्थान पर कैथल के एसपी लोकेंद्र सिंह हिसार के नए एसपी होंगे, जबकि मकसूद अहमद कैथल के नए एसपी होंगे।

ये भी पढ़ें.........

हरियाणा में बीएड छात्रों का अभी तक नहीं आया रि - अपीयर एग्जाम का रिजल्ट, कैसे होगा एडमिशन


देर रात जारी आदेश के अनुसार, करनाल की आईजी ममता सिंह अब रोहतक रेंज की आईजी होंगी। सतेंद्र कुमार को करनाल का आईजी लगाया गया है। बी सतीश बालन को एसटीएफ के आईजी के साथ साथ जेल आईजी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। शशांक आनंद को डीआईजी सीआईडी के साथ डीआईजी आर एंड सी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

ये भी पढ़ें.........

Haryana Exam Alert हरियाणा के कॉलेजों में कल से शुरू होगी ऑड सेमेस्टर की परीक्षा, जान लें ये जरूरी बात


डॉ. अरुण सिंह को डीआईजी एसटीएफ लगाया गया है। डीआईजी नाजनीन भसीन को डीआईजी वुमेन सेफ्टी पंचकूला नियुक्त किया है। एसपी विजिलेंस अभिषेक जोरवाल को राज्यपाल का एडीसी, वीरेंद्र कुमार को डीसीपी ईस्ट गुरुग्राम, सुनील कुमार को एचपीए मधुबन के एसपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। विजिलेंस के एसपी हिमांशु गर्ग को आईटी सेल का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।