Cancel Train List हरियाणा में 12 से 24 जून तक बंद रहेगा ये रेलगाड़ियां, चेक करे लिस्ट 
 

Cancel Train List अगर आप में रेल (train) में सफर करते है तो यह खबर आपके लिए है। रेलवे विभाग (railway vibhag) की ओर से कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट (list of canceled trains) जारी की गई है जिसके तहत 12 से 24 जून तक काफी रेलगाड़ियां कैसिंल रहेगी। आइए नीचे खबर में जानते है पूरी लिस्ट कहीं कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट में आपकी गाड़ी तो नहीं 
 
 

HR Breaking News, हरियाणा डिजिटल डेस्क, रेवाड़ी-महेंद्रगढ ट्रैक पर दिन में चलने वाली चार रेलगाड़ी 12 से 24 जून तक बंद रहेंगी। जोधपुर के पास रेलवे का दोहरीकरण होने के कारण रेलवे विभाग ने इन गाड़ियाें को 12 दिन तक बंद रखने का फैसला लिया है। गाड़ी संख्या 14823-24 जो जोधपुर से चलकर महेंद्रगढ़ स्टेशन पर दोपहर के 1:13 मिनट पर आती थी और आगे रेवाड़ी के लिए प्रस्थान करती थी।

 

दूसरी गाड़ी दोपहर के दो बजे जोधपुर के लिए जाती थी। गाड़ी संख्या 22421-22 एक्सप्रेस जो दिल्ली से जोधपुर के लिए महेंद्रगढ़ स्टेशन पर सुबह 9:25 पर जोधपुर जाती थी और वापिसी में महेंद्रगढ़ स्टेशन पर शाम के सवा सात बजे आती थी और फिर दिल्ली के लिए प्रस्थान करती थी। अब यह एक्सप्रेस गाडियां जोधपुर नहीं जाकर डीगाना तक आवागमन करेंगी।

 

दैनिक रेलयात्री महासंघ के अध्यक्ष रामनिवास पाटोदा ने कहा कि लॉकडाउन के समय रेलवे विभाग ने महेंद्रगढ़ रूट की छह गाडियां बंद की थी, लेकिन अभी तक रेलवे विभाग ने इन गाडि़यों को बहाल नहीं किया है। उन्होंने रेलमंत्री व रेलवे के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि बंद की गई गाडि़यों को दोबारा से चलाया जाए। क्योंकि दिन के समय इस रूट पर कोई भी रेल सुविधा नहीं है।

उन्होंने बताया कि इस रूट पर सियालदाह-बीकानेर, सियालदाह-बाडमेर व जोधपुर-दिल्ली गाडि़यों को महेंद्रगढ़ के आदर्श स्टेशन पर ठहराव नहीं होने से यहां के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन तीन गाडि़यों का राजस्थान राज्य के छोटे-छोटे स्टेशनों पर ठहराव होता है और वहा पर रेलवे को आमदनी भी काफी मिलती है, लेकिन महेंद्रगढ़ शहर का आदर्श रेलवे स्टेशन होते हुए भी इन गाडि़यों का यहां पर ठहराव नहीं किया जा रहा है।