चाणक्य नीति : ऐसी महिलाएं अपने पति को मानती है दुश्मन

जिन महिलाओं का शादी के बाद भी किसी तीसरे के साथ अफेयर चलता है। और उसका पति उसे इस बात के लिए डांटता है। तो महिला अपने पति को ही दुश्मन के सामान मानती है। जो महिलाएं फिजूलखर्चे करती हैं उन महिलाओं को अपने ही पति पर गुस्सा आता है। 

 

HR Breaking News (ब्यूरो) : आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्‍त्र में पति-पत्‍नी के लिए बहुत महत्‍वूर्ण बातें बताई हैं. इसमें पति, पत्‍नी के चरित्र की खासितयों, उनकी अच्‍छाई-बुराई से शादीशुदा जिंदगी पर होने वाले असर के बारे में बताया है. आचार्य चाणक्य के अनुसार पति और पत्नी के एक-दूसरे के पूरक है. लेकिन उनके बीच आपसी तालमेल में कमी पूरे परिवार के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. ऐसे घरों की सुख-शांति, समृद्धि छिन जाती है. उन्‍होंने महिलाओं की कुछ बुराइयों के बारे में बताया है जिससे उसका ज्ञानी और चरित्रवान पति ही उसका सबसे बड़ा शत्रु बन जाता है-

ये भी पढ़ें : मेरी मम्मी के करीब आते हैं मेरे अंकल, मैं रोज देखती हूं छुपकर

ऐसी पत्‍नी के लिए पति ही सबसे बड़ा दुश्‍मन 

ऐसी महिला जिसका आचरण अच्‍छा न हो, जिसके परपुरुष से संबंध हों. ऐसी पत्‍नी के लिए उसका पति ही सबसे बड़ा दुश्‍मन साबित होता है. ऐसी पत्‍नी की न केवल समाज में बदनामी होती है, बल्कि उसके कारण पूरे परिवार का मान-सम्‍मान खत्‍म हो जाता है. 

यदि पति-पत्‍नी बुरे काम करें, नशे की लत के शिकार हों या फिजूलखर्ची करते हों तो इसका बुरा असर भी पूरे परिवार पर पड़ता है. पति-पत्‍नी की इन बुराइयों का असर एक-दूसरे के जीवन पर होता है. इसलिए पति-पत्‍नी में से एक में भी बुरी आदतें हों तो दोनों का जीवन बर्बाद हो जाता है. 

पत्‍नी यदि लालची हो और लालच के लिए रोज घर में कलह करे, तो ऐसी महिला को संतुष्‍ट करना बहुत मुश्किल होता है. ऐसी महिला को कुबेर का खजाना भी मिल जाए तो शांति नहीं मिलती है. ना ही ऐसी महिला कभी दान-पुण्‍य करती है. 

मूर्ख व्‍यक्ति को समझाना नामुमकिन होता है. मूर्ख पत्‍नी के मामले में भी ऐसा है. ऐसी मूर्ख महिला को ज्ञानी पति मिल जाए और अच्‍छी बातें बताए तो वह भी उसे अपना दुश्‍मन ही लगता है. ऐसी महिला को ज्ञानवर्धक बातें सुनना रास नहीं आता है, फिर चाहे ये बातें उसका पति ही क्‍यों न कहे. 

ये भी पढ़ें : पति से नहीं मिल पा रही थी खुशी, महिला ने उठाया ये कदम


(नोट-यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. HR Breaking News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)