Delhi-Mumbai Expressway: अब 24 नहीं मात्र 12 घंटे में दिल्ली से पहुंच जाओगे मुंबई, जानें कब शुरू होगा एक्सप्रेसवे
HR Breaking News, (डिजिटल डेस्क): यदि आप दिल्ली से मुंबई जाने के लिए सड़क से सफर करते हो, परंतु इससे आप ऊब और थक जाते होंगे। पर भविष्य में ऐसा नहीं होगा। दरअसल सरकार ने दिल्ली-मुबई एक्सप्रेसवे(Delhi-Mumbai Expressway) का काम शुरू कर दिया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि दिल्ली से मुंबई अपनी कार से ड्राइव करके 12 घंटे में पहुंचा जा सकेगा। तीन साल में दिल्ली-मुबई एक्सप्रेसवे(Delhi-Mumbai Expressway) प्रोजेक्ट तैयार हो जाएगा। इन योजनाओं की लागत 3.10 लाख करोड़ रुपए है। बता दें कि केंद्र सरकार की योजना देश में 22 एक्सप्रेसवे और हरित गलियारे में से तीन का निर्माण तीन साल में पूरा करने की है। गडकरी ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का काम 51 पैकेज में किया जाएगा। इन 51 पैकेज में से 18 पर काम शुरू हो चुका है।
इसे भी देखें : KMP एक्सप्रेसवे के साथ बनेगा रेल कॉरिडोर, हरियाणा के इन जिलों को होगा सीधा फायदा
40 फीसदी काम का हुआ आवंटन
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया(NHAI) के एक अधिकारी ने कहा कि एक्सप्रेसवे के 40 फीसदी काम का आवंटन हो चुका है और 50 फीसदी के लिए निविदा की प्रक्रिया चल रही है। जमीन अधिग्रहण के मामले में 90 फीसदी तक काम पूरा हो चुका है।
और देखें : आसान हुआ लखनऊ जाना, ग्रीनफील्ड के साथ लिंक एक्सप्रेसवे को मंजूरी, 410 करोड़ रुपये जारी
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे(Delhi-Mumbai Expressway) की खास बातें
- दिल्ली-मुंबई देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा।
- इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 1,320 किलोमीटर होगी।
- इस एक्सप्रेसवे की मदद से दिल्ली से मुंबई की यात्रा का समय 24 घंटे से घटकर 12 घंटे रह जाएगा।
- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे(Delhi-Mumbai Expressway) दिल्ली और मुंबई के बीच एक नए अलाइनमेंट के साथ विकसित किया जा रहा है।
- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे(Delhi-Mumbai Expressway) हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात के पिछड़े और जनजातीय जिलों से गुजरता है।