PM Kisan: जल्द कर लें ये काम, नहीं तो रूक जाएगी 12वीं किस्त
HR Breaking News, New Delhi: यदि आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना(PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के लाभ धारक हैं तो आज हम आपको बड़ी खुशखबरी देने वाले हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द 12वीं किस्त को जारी करने वाले हैं। पीएम किसान योजना केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही ये योजना सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना को लेकर पीएम मोदी खुद कई मंच से किसानों के हित की बात कह चुके हैं। बता दें कि इस योजना से एक साल में तीन किस्तों 6000 हजार रुपये किसानों के खाते में सहायता राशि दी जाती है।
और देखें : ये तीन दस्तावेज ले आईए और बनवा लीजिए किसान क्रेडिट कार्ड
अब तक किसानों के बैंक खाते में 11 किस्तों में पैसे भेजे जा चुके हैं। किसान अब 12वीं किस्त का इंतजार है। लेकिन इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान ई-केवाईसी जरूर करवा लें। अगर आपने अभी ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो आपके 12वीं किस्त के पैसे अटक सकते हैं। सरकार ने अब इसकी तारीख को आगे बढ़ाते हुए 31 अगस्त 2022 तक का मौका दिया है। ऐसे में इस तारीख से पहले-पहले आप ई-केवाईसी जरूर करवा लें।
ऐसे करवा सकते हैं ई-केवाईसी
>सबसे पहले पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
>वेबसाइट पर जाने के बाद आपको दाईं तरफ 'ई-केवाईसी' का विकल्प दिखेगा।
>इस पर आपको क्लिक करें।
और देखें : पीएम किसान योजना के नियम बदले, अब पति-पत्नी दोनों को मिलेंगे 6,000 रुपये
>इसके बाद आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है।
>आधार नंबर भरने के बाद कैप्चा कोड भरकर सर्च पर क्लिक कर दें।
>फिर आपको यहां पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरना है, जिस पर एक ओटीपी आएगा।
>इस ओटीपी को यहां दर्ज करें और ऐसा करते ही आपकी ई-केवाईसी सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी।
पीएम किसान संबंधी समस्याओं पर यहां करें
संपर्क बता दें कि पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन कराने से लेकर किस्तें मिलने तक किसानों को कई बार दिक्कतें आती हैं। अगर आपको भी इस योजना को लेकर किसी भी तरह की मुश्किलें आ रही है तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 18001155266 पर किसानों द्वारा संपर्क किया जा सकता है। वहीं, किसान pmkisan-ict@gov.in पर मेल करके भी अपनी समस्या का समाधान हासिल कर सकते हैं।