Driving School in Haryana डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की हरियाणा को सौगात, 20 एकड़ में बनेगा हैवी ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल
Haryana News Today उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जींद जिले में 20 एकड़ में हैवी ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल की स्थापना की जाएगी। पिछले दिनों ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन आफ इंडिया के प्रतिनिधिमंडल ने जींद जिले का दौरा किया था और ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल बनाने के लिए जमीन की तलाश की है। जल्द ही इसकी प्रक्रिया पूरी करके ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल स्थापित करने का काम किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री शुक्रवार जिले की 47 नई सड़कों का उद्घाटन करने के बाद पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
ये भी पढ़ें................
Haryana Crime News हरियाणा से लेकर पंजाब तक फैला लूटरी दुल्हन गैंग का जाल
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना हो, चाहे पिछले साल की मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल छह करम से ऊपर की सड़कों को बनाने के लिए उद्घाटन व शिलान्यास किया है। हमारा प्रयास जिले को प्रगति के रास्ते पर लेकर जाने का है।
सरकार द्वारा मेडिकल कालेज, दो नए कालेज बनाए जा रहे हैं। जींद जिला प्रदेश का बीच में है, इसलिए यहां के सड़क तंत्र को मजबूत करना है। जितनी बेहतर कनेक्टिविटी होगी उतना ज्यादा क्षेत्र का विकास होगा। जहां-जहां नेशनल हाईवे चले, वहां-वहां इसका लाभ मिला है। इसके लिए पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर आए थे और प्रदेश के नेशनल हाइवे के निर्माण की बात रखी थी।
चौटाल ने कहा कि डीपीआर अप्रूव्ड कर अब केंद्र कमेटी रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को भेज दिया गया है। भारत माला का जो दूसरा फेज आएगा उसके अंदर भी डबवाली से लेकर पानीपत तक रोड प्रस्तावित है। इसका लाभ उचाना, सफीदों व नरवाना को भी मिलेगा। इसके अलावा जींद-कैथल मार्ग को भी जोड़ा जाएगा। वहीं साथ में इस नेशनल हाईवे से प्रदेश के नौ नेशनल हाईवों को जोड़ा जाएगा। इसके अलावा जींद-गोहाना रोड का भी विस्तार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें................
Haryana News Today राजस्थान की तरह अब हरियाणा में भी लागू होगी पुरानी पेंशन स्कीम
उचाना आइटीआइ में होंडा मार्च से शुरू करेगा कोर्स
डिप्टी सीएम ने कहा कि डेढ़ साल पहले उचाना आइटीआइ में जो होंडा ने पौधा लगाया था, उसमें मार्च के महीने में होंडा अपना कोर्स शुरू करने जा रही है। इसके अंदर भी बेहतर स्किलिंग के साथ हम उचाना ही नहीं पूरे क्षेत्र के बच्चों को होंडा जैसी बड़ी कंपनी के साथ सीधे जुड़ जाएंगे। उनका प्रयास है कि इंडस्ट्री और शिक्षण संस्थानों का मेल ओर ज्यादा बेहतर हो। इंडस्ट्री के लोगों से भी वो चर्चा जारी है, ताकि इंडस्ट्रीलिस्ट प्रदेश के 75 प्रतिशत युवाओं को स्पोर्ट करेंगे। उस प्रोसेस में उनका सहयोग भी रहेगा।
अमरुत-दो से शहर की व्यवस्था में होगा सुधार
जींद शहर की सड़कों की दुर्दशा के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अमरूत-2 योजना के तहत सरकार ने जो 18 हजार करोड़ मंजूर किए हैं। इनके अंदर सीवरेज व्यवस्था बेहतर हो, पेयजल और सड़क की व्यवस्था बेहतर हो, इसका एक प्रपोजल बना कर जल्द केंद्र को भेजा जाएगा, ताकि केंद्र से आने वाली राशि जल्द मिल सके। शहर में पेयजल के लिए 40 एकड़ जमीन अधिग्रहण की है। इसके लिए नरवाना से भाखड़ा नहर से 27 किलोमीटर लंबी लाइन डालकर पानी लाया जाएगा। नहरी पेयजल से संबंधित योजना 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है।