Expressway News: इन चार राज्यों को मिली नए एक्सप्रेसवे की सौगात, देखें आपका शहर तो नहीं इसमें..

Bundelkhand Expressway News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नए एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया है। इस एक्सप्रेस से कई राज्यों को फायदा मिलने वाला है। जानें इस नए एक्सप्रेसवे के बारे में..
 

HR Breaking News, New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक नए एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे(Bundelkhand Expressway) का उद्घाटन किया। इस एक्सप्रेसवे पर करीब 15 हजार करोड़ की लागत आई है।  इसके निर्माण से उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान को भी लाभ मिलेगा। साथ ही दिल्ली, आगरा, झांसी जाने के लिए प्रयागराज और आसपास के जिलों को भी सुविधा मिलेगी। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे(Bundelkhand Expressway) से चित्रकूट से दिल्ली की दूरी तो 3-4 घंटे कम हुई ही है। दिल्ली और चित्रकूट के बीच का सफर में पहले यहां 9 से 10 घंटे लगते थे, अब यह करीब 6 घंटे में पूरा किया जा होगा। बुंदेलखंड में एक्सप्रेसवे से लेकर डिफेंस कारिडोर, टाइगर रिजर्व, हर घर जल जैसी कई योजनाएं संचालित हो रही हैं। इससे बुंदेलखंड के चहुंमुखी विकास को पंख लगेंगे। 

इसे भी देखें : अब 24 नहीं मात्र 12 घंटे में दिल्ली से पहुंच जाओगे मुंबई, जानें कब शुरू होगा एक्सप्रेसवे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चित्रकूट और इटावा को जोड़ने वाले उत्तर प्रदेश के छठे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे(Bundelkhand Expressway)  का उद्घाटन किया। इस परियोजना की नींव प्रधान मंत्री द्वारा 2020 में रखी गई थी और यह परियोजना अब पूरी हो चुकी है। जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लोकार्पण के दौरान पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। 296 किलोमीटर लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे राज्य में 14,850 करोड़ रुपये के निवेश से निर्मित चार लेन के साथ परिवहन सेवाओं की सुविधा प्रदान करेगा।


पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि ये एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड की गौरवशाली परंपरा को समर्पित है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से चित्रकूट से दिल्ली की दूरी तो 3-4 घंटे कम हुई ही है, लेकिन इसका लाभ इससे भी कहीं ज्यादा है। ये एक्सप्रेसवे यहां सिर्फ वाहनों को गति नहीं देगा, बल्कि ये पूरे बुंदेलखंड की औद्योगिक प्रगति को गति देगा।  
 


 
पीएम मोदी ने बताया कि बुंदेलखंड की एक और चुनौती को कम करने के लिए हमारी सरकार निरंतर काम कर रही है। हर घर तक पाइप से पानी पहुंचाने के लिए हम जल जीवन मिशन पर काम कर रहे हैं।

गौरतलब हो की आने वाले समय में एक्सप्रेसवे को भी छह लेन तक विस्तारित किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) द्वारा विकसित किया गया है। चित्रकूट और इटावा के साथ, एक्सप्रेसवे सात जिलों, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन और औरैया से होकर गुजरेगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे(Bundelkhand Expressway)  चित्रकूट जिले में भरतकूप के पास से शुरू होता है और इटावा जिले के कुदरैल गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के साथ मिल जाता है। इसमें चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा के सात जिले शामिल हैं।  


बांदा और जालौन जिलों में औद्योगिक कॉरिडोर(industrial corridor) पर निर्माण भी शुरू हो गया है। राज्य के पश्चिमी, मध्य और बुंदेलखंड हिस्सों में 20,000 करोड़ रुपये की रक्षा गलियारा परियोजना के 5,071 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र शामिल हैं। अधिकारियों द्वारा परियोजना की कुल लागत 15,000 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है। हालांकि, योगी आदित्यनाथ प्रशासन ने ई-टेंडरिंग चुनकर करीब 1,132 करोड़ रुपये की बचत की है।


संभावनाओं को लगेंगे पंख


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2017 में प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद से ही बुंदेलखंड का गौरव लौटाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य शुरू किया था। जिसका नतीजा है कि एक्सप्रेसवे, डिफेंस कारिडोर, सिंचाई और जल परियोजनाओं सहित विरासत से समृद्ध बुंदेलखंड को सांस्कृतिक पर्यटन का हब बनाने के लिए कार्य किया गया। इसी के तहत चित्रकूट में एयरपोर्ट भी बनाया जा रहा है, जिसे जल्द संचालित किया जाएगा। बुंदेलखंड में पहली बार 68 सौ करोड़ रुपए से अधिक का निवेश हुआ है और 50 निवेश प्रस्तावों में ढाई सौ करोड़ की लागत से 25 से अधिक इकाइयों ने उत्पादन शुरू किया है। इससे युवाओं का पलायन रुकेगा और स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। 


 

ऐसे पूरी होगी दिल्ली तक की यात्रा


बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे चित्रकूट जिले के भरतकूप से बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, और्रैया और इटावा होते हुए 296 किमी की यात्रा लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे तक पूरी करेगा। यहां से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे 135 किमी, यमुना एक्सप्रेस वे 165 किमी, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे 24 किमी, डीएनडी फ्लाईवे नौ किमी कुल 629 किमी की यात्रा दिल्ली से चित्रकूट तक निर्बाध गति से की जा सकेगी। बुंदेलखंड के सीधा दिल्ली से जुड़ने का लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा और पिछड़ेपन के दाग से बुंदेलखंड मुक्त हो सकेगा।

और देखें : KMP एक्सप्रेसवे के साथ बनेगा रेल कॉरिडोर, हरियाणा के इन जिलों को होगा सीधा फायदा

प्रयागराज से चित्रकूट होकर होगी दिल्ली की यात्रा


एक्सप्रेसवे के निर्माण से प्रयागराज के धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। बुंदेलखंड के साथ राजस्थान के श्रद्धालुओं को भी प्रयागराज आने में आसानी होगी। महाकुंभ-2025 में श्रद्धालुओं के लिए यह एक्सप्रेस वे काफी सुविधाजनक होगा। प्रयागराज के यमुनापार क्षेत्र के मीरजापुर, सोनभद्र, मध्य प्रदेश के रीवा, सीधी और शहडोल के लोगों की भी दिल्ली की राह आसान होगी। अब प्रयागराज से दिल्ली जाने के लिए चित्रकूट होकर दिल्ली तक की यात्रा की जा सकती है।