FD Rate Hike : इस बैंक ने खुश कर दिए ग्राहक, FD पर दे दिया अब तक का सबसे ज्यादा ब्याज, लोग धड़ाधड़ करवा रहे हैं FD

आम तौर पर FD पर कितना ब्याज मिलता है 5 पर्सेंट, 6 परसेंट पर इस बैंक ने FD पर देने वाले ब्याज के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए क्योंकि ये दे रहा है अब तक का हाईएस्ट ब्याज। ग्राहक दूसरे बैंकों से FD तुड़वा कर  इसमें करवा रहे हैं।  आइये जानते हैं कितना दे रहा है ब्याज 

 

HR Breaking News, New Delhi : दिवाली के मौके पर यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक एक नई  Fixed Deosit स्कीम चला रहा है. इस स्कीम में जनरल पब्लिक और सीनियर सिटीजन दोनों को अधिक ब्याज दिया जा रहा है. इस  Fixed Deosit  स्कीम की ब्याज दर महंगाई दर से अधिक है. सितंबर में महंगाई दर 7.41 परसेंट थी जबकि इस  Fixed Deosit  में सीनियर सिटीजन को 8.4 परसेंट ब्याज मिल रहा है. ध्यान देने वाली बात ये है कि  Fixed Deosit का यह ऑफर अक्टूबर महीने के लिए ही है. इसलिए, ग्राहकों के पास अगले पांच दिन बचे हैं. इस दिवाली स्पेशल  Fixed Deosit  में बुजुर्गों को 8.4 परसेंट तक ब्याज की पेशकश की जा रही है जबकि आम जनता के लिए ब्याज दर 7.9 परसेंट निर्धारित है.

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक  की इस  Fixed Deosit  स्कीम का नाम शगुन 501 है. इस डिपॉजिट स्कीम को 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक के लिए चलाया जा रहा है.  Fixed Deosit  स्कीम की अवधि 501 दिनों की है. सरकार की गारंटी स्कीम DICGC के तहत शगुन 501 स्कीम में जमा 5 लाख रुपये का इंश्योरेंस है. यानी बैंक बंद भी हो जाए तो ग्राहकों का 5 लाख रुपये कहीं नहीं जाएगा. स्कीम में जमा 5 लाख रुपये हर हाल में मिलेंगे. इस स्कीम में यूनिटी एसएफबी आम लोगों को 7.9 परसेंट जबकि बुजुर्गों को 8.4 परसेंट ब्याज दे रहा है.

किस अवधि के लिए कितना ब्याज


स्कीम की खास बात ये है कि दिवाली से ठीक पहले 22 अक्टूबर को यूनिटी एसएफबी ने इसकी ब्याज दरों में संशोधन किया. नई दरें 21 अक्टूबर, 2022 से लागू की गई हैं. इसमें 2 साल से 5 साल की स्कीम पर 7.65 फीसद ब्याज दिया जा रहा है जबकि एक साल 500 दिनों और 502 दिनों से 18 महीने की  Fixed Deosit  स्कीम की ब्याज दर 7.35 परसेंट निर्धारित की गई है. स्कीम अगर पूरे 501 दिन चलाई जाए जैसा कि इसका नाम है-शगुन 501, तो ग्राहकों को 7.90 परसेंट ब्याज मिलेगा.

18 महीने से 2 साल के लिए 7.40 परसेंट और 5 साल से 10 साल की जमा राशि पर 7 फीसद ब्याज निर्धारित है. 181 दिन से 364 दिन की अवधि के लिए ब्याज दर 6.75 फीसद निर्धारित है. कम दिनों के लिए, जैसे 7 दिन से 180 दिन की  Fixed Deosit  पर यूनिटी एसएफबी 4.5 परसेंट से 5.75 परसेंट तक ब्याज दे रहा है.

सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें


सीनियर सिटीजन को इस स्कीम में 2 साल से 5 साल की मैच्योरिटी पर 8.15 परसेंट ब्याज मिल रहा है जबकि 5 साल से 10 साल के लिए 7.50 परसेंट ब्याज की पेशकश की जा रही है. एक साल से 500 दिनों की  Fixed Deosit  पर 7.85 परसेंट और 502 दिनों से 18 महीने के लिए भी यही ब्याज दर है. 31 अक्टूबर तक चलने वाली शगुन 501 स्कीम में बुजुर्गों को 8.40 परसेंट और आम पब्लिक को 7.90 परसेंट ब्याज मिल रहा है. 181 दिनों से 364 दिनों के लिए 7.25 परसेंट जबकि 7 दिनों से 180 दिनों की मैच्योरिटी पर 4.50 परसेंट से 6.25 परसेंट ब्याज दिया जा रहा है.