बिजली निगम की किसानों को सौगात, इस महीने मिलेंगे टयूबवेल कनेक्शन
 

Farmers will get tube well connection in Haryana दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) ने किसानों को बड़ी सौगात देते हुए टयूबवेल कनेक्शन (tubewell connection ) देने का ऐलान कर दिया है। बतां दे कि हरियाणा (Haryana) में किसान टयूबवेल कनेक्शन (tubewell connection)  को लेकर लंबे समय से इंतजार कर रहे थे ऐसे में अब बिजली निगम (Electricity Corporation) द्वारा धान की फसल (paddy crop) को मद्देनजर रखते हुए यह फैसला लिया गया है। 
 
 

HR Breaking News, हरियाणा डिजिटल डेस्क, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ( dakshin haryana bijli vitran nigam ) पिछले 4 साल से ट्यूबवेल के बिजली कनेक्शनों ( tubewell connection ) का इंतजार कर रहे किसानों को इसी माह कनेक्शन जारी कर देगा। निगम ने यह फैसला धान की फसल के मद्देनजर लिया है। फतेहाबाद में 149 किसानों को कनेक्शन दिए जाएंगे।

 

इन किसानों के बिजली कनेक्शन फरवरी माह में मंजूर हो गए थे। खेतों में फसल खड़ी होने के कारण पहले वहां कनेक्शन नहीं जोड़े जा सके। निगम 31 मई तक सभी मंजूरशुदा ट्यूबवेल कनेक्शन जारी कर देगा। कनेक्शन मिलने के बाद किसान अपनी धान की फसल में सिंचाई कर सकेंगे। फतेहाबाद डिवीजन में रतिया, फतेहाबाद, भट्टूकलां, बड़ोपल आदि क्षेत्र शामिल हैं। इन क्षेत्रों के 205 किसानों ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम को ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन किया था।

हरियाणा के ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें

 

इनमें से जिन किसानों ने 31 दिसम्बर 2018 तक एस्टीमेट अमाउंट निगम को अदा कर दिया, निगम ने उनके कनेक्शनों की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, जोकि फरवरी में पूरी हो गई थी। निगम द्वारा 10 हॉर्स पॉवर से 50 हॉर्स पॉवर तक के कनेक्शन दिए जाने हैं। निगम के पास 20 के करीब किसानों ने मोटर के पैसे जमा नहीं करवाए। इनमें से 149 किसानों के ट्यूबवेल कनेक्शन फरवरी मास में ही स्वीकृत हो गए थे लेकिन उस समय खेतों में गेहूं व सरसों की फसल खड़ी थी,

बिजनेस की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जिस कारण यह कनेक्शन नहीं लगाए जा सके। निगम का मानना था कि ट्यूबवेल कनेक्शन देने के लिए हाई वोल्टेज लाइन से खेतों में खंबे लगाए जाने थे। फसल होने के कारण खंबे लगाना असंभव था। अब खेतों में जमीन खाली है। धान की रोपाई शुरू नहीं हुई। ऐसे में निगम ने किसानों को ट्यूब्वैल कनैक्शन देने के लिए शिवा कारपोरेशन कम्पनी को टेंडर दे दिया है। यह कम्पनी 31 मई तक डिवीजन में जिन किसानों के कनैक्शन मंजूर हो चुके हैं, उनके कनेक्शन जोड़ देगी।

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ( dakshin haryana bijli vitran nigam ) पिछले 4 साल से ट्यूबवेल के बिजली कनेक्शनों ( tubewell connection ) का इंतजार कर रहे किसानों को इसी माह कनेक्शन जारी कर देगा। निगम ने यह फैसला धान की फसल के मद्देनजर लिया है। फतेहाबाद में 149 किसानों को कनेक्शन दिए जाएंगे। इन किसानों के बिजली कनेक्शन फरवरी माह में मंजूर हो गए थे। खेतों में फसल खड़ी होने के कारण पहले वहां कनेक्शन नहीं जोड़े जा सके। निगम 31 मई तक सभी मंजूरशुदा ट्यूबवेल कनेक्शन जारी कर देगा।

चटपटी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कनेक्शन मिलने के बाद किसान अपनी धान की फसल में सिंचाई कर सकेंगे। फतेहाबाद डिवीजन में रतिया, फतेहाबाद, भट्टूकलां, बड़ोपल आदि क्षेत्र शामिल हैं। इन क्षेत्रों के 205 किसानों ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम को ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। इनमें से जिन किसानों ने 31 दिसम्बर 2018 तक एस्टीमेट अमाउंट निगम को अदा कर दिया, निगम ने उनके कनेक्शनों की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, जोकि फरवरी में पूरी हो गई थी। निगम द्वारा 10 हॉर्स पॉवर से 50 हॉर्स पॉवर तक के कनेक्शन दिए जाने हैं।

निगम के पास 20 के करीब किसानों ने मोटर के पैसे जमा नहीं करवाए। इनमें से 149 किसानों के ट्यूबवेल कनेक्शन फरवरी मास में ही स्वीकृत हो गए थे लेकिन उस समय खेतों में गेहूं व सरसों की फसल खड़ी थी, जिस कारण यह कनेक्शन नहीं लगाए जा सके। निगम का मानना था कि ट्यूबवेल कनेक्शन देने के लिए हाई वोल्टेज लाइन से खेतों में खंबे लगाए जाने थे। फसल होने के कारण खंबे लगाना असंभव था।

अब खेतों में जमीन खाली है। धान की रोपाई शुरू नहीं हुई। ऐसे में निगम ने किसानों को ट्यूब्वैल कनैक्शन देने के लिए शिवा कारपोरेशन कम्पनी को टेंडर दे दिया है। यह कम्पनी 31 मई तक डिवीजन में जिन किसानों के कनैक्शन मंजूर हो चुके हैं, उनके कनेक्शन जोड़ देगी।