Gold Price Today : सोना-चांदी दोनों में भारी गिरावट, जानिए 14, 18, 22 और कैरेट के दाम 
 

 सोना खरीदारों के लिए ये एक अच्छा मौका है। करवा चौथ के बाद आज यानि शुक्रवार को एकबार फिर सोने और चांदी के दामों में भारी गिरावट देखी जा रही है। आज सोना और चांदी दोनों के दाम घटे हैं।  
 
 

HR Breaking News, Digital Desk- करवा चौथ के अगले दिन और धनतेरस से पहले आज एकबार फिर सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है। आज सोना 106 रुपये की दर से सस्ता हुआ है, जबकि चांदी की कीमत की कीमत में 376 रुपये की कमी देखी जा रही है। इस गिरावट के बाद सोना 51000 रुपये और चांदी 57000 रुपये के नीचे बिक रही है। इसके साथ ही सोना ऑलटाइम हाई से करीब 5400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी करीब 23200 रुपये प्रति किलो की दर से भी ज्यादा सस्ता मिल रही है।

IBJA पर सोना और चांदी का हाल-


- इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार (14 October) को सोना (Gold Price Update) 106 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50869 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना (Gold Price) को भी सोना 114 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50869 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

- वहीं आज चांदी (Silver Price Update) 376 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 56710 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुली। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी 18 रुपये सस्ता होकर 57086 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

MCX पर सोने-चांदी के रेट-

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) से उलट आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना तेजी और चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर आज सोना 61 रुपये की दर से महंगा होकर 50,945 रुपये के स्तर पर है। जबकि चांदी 325 रुपये की नरमी के साथ 57,465 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है।

ऑलटाइम हाई से सोना 5400 और चांदी 23200 रुपये मिल रहा है सस्ता-


फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5437 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 23270 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। ऐसे में जो लोग सोना या फिर चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, उनके लिए खरीदारी का यह अच्छा मौका साबित हो सकता है।

14 से 24 कैरेट Gold Price-


इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 50763 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 50560 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 46499 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 38072 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 29696 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के हाल-


भारतीय सर्राफा बाजार से उलट अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज सोना और चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 5.55 डॉलर की तेजी के साथ 1,669.44 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.14 डॉलर की तेजी के साथ 19.02 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।


देश के बड़े शहरों में Gold Price और Silver Price-

दिल्ली (Delhi)-


22ct Gold : Rs. 46900, 24ct Gold : Rs. 51150, Silver Price : Rs. 57300

मुंबई (Mumbai)-


22ct Gold : Rs. 46750, 24ct Gold : Rs. 51000, Silver Price : Rs. 57300

कोलकाता (Kolkata)-


22ct Gold : Rs. 46750, 24ct Gold : Rs. 51000, Silver Price : Rs. 57300

चेन्नई (Chennai)-


22ct Gold : Rs. 47350, 24ct Gold : Rs. 51650, Silver Price : Rs. 62300

हैदराबाद (Hyderabad)-


22ct Gold : Rs. 46750, 24ct Gold : Rs. 51000, Silver Price : Rs. 62300

बंगलुरु (Bangalore)-


22ct Gold : Rs. 46800, 24ct Gold : Rs. 51050, Silver Price : Rs. 62300

मंगलुरु (Mangalore)-


22ct Gold : Rs. 46800, 24ct Gold : Rs. 51050, Silver Price : Rs. 62300

अहमदाबाद (Ahmedabad)-


22ct Gold : Rs. 46800, 24ct Gold : Rs. 51050, Silver Price : Rs. 57300

सूरत (Surat)-


22ct Gold : Rs. 46800, 24ct Gold : Rs. 51050, Silver Price : Rs. 57300

नागपुर (Nagpur)-


22ct Gold : Rs. 46760, 24ct Gold : Rs. 51010, Silver Price : Rs. 57300

पुणे (Pune)-


22ct Gold : Rs. 46760, 24ct Gold : Rs. 51010, Silver Price : Rs. 57300

भुवनेश्वर (Bhubaneswar)-


22ct Gold : Rs. 46750, 24ct Gold : Rs. 51000, Silver Price : Rs. 62300

चंडीगढ़ (Chandigarh)-


22ct Gold : Rs. 46900, 24ct Gold : Rs. 51150, Silver Price : Rs. 57300

जयपुर (Jaipur)-


22ct Gold : Rs. 46900, 24ct Gold : Rs. 51150, Silver Price : Rs. 57300

लखनऊ (Lucknow)-


22ct Gold : Rs. 46900, 24ct Gold : Rs. 51150, Silver Price : Rs. 57300

पटना (Patna)-


22ct Gold : Rs. 46760, 24ct Gold : Rs. 51010, Silver Price : Rs. 57300