Gold Silver Rate : आज चांदी हुई सस्ती सोने के भाव बढ़े, जान लें आज के ताजा रेट
Gold and Silver Price : अगर आप सोना चांदी (gold Silver)खरीदने का सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है पिछले कुछ दिनों में सोने के रेट में तेजी आई है सोना चांदी खरीदने से पहले अपने शहर के सोने की रेट(gold rate)लिस्ट चेक कर लें। इस खबर से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।
HR Breaking News (ब्यूरो) Gold and Silver Price :अंतरराष्ट्रीय कामेक्स वायदे में सटोरियों की बिकवाली बढ़ने के कारण चांदी घटकर 19.30 डालर प्रति औंस पर आ गई जिसका असर घरेलू बाजारों (domestic markets)पर भी देखने को मिला। हालांकि इंदौर में चांदी(silver in indore)में मंदी है। मंगलवार को चांदी 850 रुपये घटकर 57450 रुपये प्रति किलो रह गई। इधर, नीचे दामों पर ज्वेलर्स की सोने (jewelers gold)में छुटपुट लेवाली निकलने से भाव में आंशिक सुधार रहा। इंदौर में सोना 50 रुपये बढ़कर 52125 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि फिलहाल उपभोक्ता मांग बेहद कमजोर है।
ये भी जानिए : तेल के दामों में आई गिरावट, पेट्रोल मिल रहा 84.10 रुपये लीटर
इंदौर सराफा बाजार में सोने और चांदी का रेट
इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 52125 सोना (आरटीजीएस) 52375 सोना (91.60 कैरेट) 47975 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोमवार को सोना 52075 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 57450 चांदी कच्ची 57550 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 57300 रुपये प्रति किलो बोली गई। मंगलवार को चांदी 58300 रुपये पर बंद हुई।
उज्जैन सराफा बाजार में सोने और चांदी का रेट
ये भी जानिए : खाने के तेल हो जाएंगे बेहद सस्ते, सरकार ने दिया कंपनियों को ये आदेश
उज्जैन में सोना स्टैंडर्ड 52150, सोना रवा 52050, चांदी पाट 57850, चांदी टंच 57750, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।
रतलाम सराफा बाजार में सोने और चांदी का रेट
रतलाम में चांदी चौरसा 57500, टंच 57600, सोना स्टैंडर्ड 52100 रवा 52050 रुपये।