Employee Pension - कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, पुरानी पेंशन योजना बहाली पर आया नया अपडेट
HR Breaking News, Digital Desk- पंजाब के सरकारी कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है। पुरानी पेंशन योजना को लेकर नई अपडेट सामने आई है।पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस का कहना है कि पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली संबंधी नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा। राज्य सरकार इस स्कीम को उसी तरह लागू करेगी, जैसे यह 1 जनवरी, 2004 से पहले थी। यह फैसला राज्य के लाखों पूर्व कर्मचारियों के लिए आर्थिक रूप से फायदेमंद होने वाला है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ कर्मचारी संगठनों द्वारा आशंकाएं जताई जा रही हैं कि राज्य सरकार द्वारा पुरानी पेंशन स्कीम लागू करते समय डीए और ग्रेच्युटी में कटौती कर दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं है। पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करते समय उसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। वही कर्मचारी नेताओं ने भी कैबिनेट मंत्री से आग्रह किया गया कि सरकार पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करते हुए उसमें कोई फेरबदल न करें, क्योंकि कर्मचारी इसे किसी हालत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।
विधायक नरिंदर पाल सिंह सावना ने भी कहा कि पुरानी पेंशन योजना की अधिसूचना जल्द जारी कर जहां कर्मचारियों को योजना का लाभ दिया जाएगा वहीं पंजाब सरकार द्वारा किया गया एक और वादा पूरा किया जाएगा। विधायक सवना ने यूनियन के नेताओं को आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार कर्मचारियों की सभी मांगों को पूरा करने के लिए बचनबद्ध है।
बता दे कि हाल ही दिवाली पर पंजाब की भगवंत मान सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों पेंशनरों को तोहफा देते हुए पुरानी पेंशन योजना को मंजूरी दी है। इस तरह राज्य के रिटायर्ड हो चुके कर्मचारियों को अब पुरानी पेंशन दी जाएगी। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा है कि आम आदमी पाटी की सरकार पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने जा रही है, कैबिनेट ने इस फैसले को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है, सरकार कर्मचारियों के साथ खड़ी हैं।जनता से जो वादा किया, उसे पूरा किया जाएगा।