HARYANA NEWS: कार-बाइक की टक्कर से 1 की मौत 7 घायल, कार सवार युवती की 4 को है शादी
यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार गेंहू के खेतों में जा पलटी तथा मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गई। कार में सवार सभी 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। मोटरसाइकिल सवार दो युवकों में से एक की मौत हो गई। हादसा CCTV में भी कैद हुआ है।
4 को है शादी
मिली जानकारी के अनुसार सफीदों उपमंडल के गांव बागडू कलां के निवासी गुरूदत्त की बेटी आरती की 4 मार्च को शादी है। स्विफ्ट कार में सवार होकर खुद आरती, उसका भाई अजय, अंकित, ज्योति, सोनिया निवासी बागडू कलां व उसकी सहेली ऐंचरा खुर्द निवासी अंजली सफीदों आ रहे थे।
गांव हाट व कारखाना के बीच उनकी कार की सफीदों की ओर से गांव हाट की तरफ जा रही एक प्लेटिना मोटरसाइकिल के साथ जोरदार टक्कर हुई।
कार में 6 और बाइक पर थे दो सवार
मोटरसाइकिल पर दो युवक गांव हाट निवासी रोहित व मोहित सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार व मोटरसाइकिल पलटकर गेंहू के खेतों में जा गिरे।
टक्कर की जोरदार आवाज को सुनकर आसपास के काफी ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और उन्होंने दोनों वाहनों पर सवार घायलों को संभाला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।
HARYANA NEWS: भात का न्योता देकर लौट रहे थे घर ,मां-बेटे को ट्रक ने कुचला
हाट के मोहित की मौत
ग्रामीणों ने डायल 112 की गाड़ी और वहां से गुजर रही अन्य गाडियों को रोककर उनमें घायलों को बैठाकर सफीदों के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।
जहां से डाक्टरों ने घायलों को प्राथमिक उपचार देकर उनकी गंभीरावस्था को देखते हुए कार में सवार 6 लोगों में से 5 लोगों और मोटरसाइकिल सवार दो लोगों में से एक को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। वहीं डाक्टरों ने मोटरसाइकिल सवार गांव हाट निवासी मोहित को मृत घोषित कर दिया।
दुर्घटना का समाचार पाकर क्षेत्र से काफी तादाद में लोग और परिजन अस्पताल परिसर में जमा हो गए। अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई थी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही थी।
आरती भी घायल, शादी के घर में मातम
बागडू कलां निवासी जिस लड़की आरती जिसकी शादी है वह भी इस हादसे में बुरी तरह से घायल हो गई है। गुरूदत्त के परिवार में जहां शादी को लेकर जहां खुशियों का आलम था वहीं अब इस हादसे के बाद ये खुशियां कहीं ना कहीं गम में बदल गई है।
सीसीटीवी फुटेज वायरल
इस घटना के संबंध में एक सीसीटीवी फूटेज भी वायरल हुई है। जिसमें पूरा घटनाक्रम साफ-साफ दिखाई दे रहा है। आरंभ में तो घटनाक्रम साफ नहीं था तथा विभिन्न प्रकार के कयास लगाए जा रहे थे।
इस फूटेज कार व मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर होती दिखाई पड़ रही है। टक्कर होते ही कार व मोटरसाइकिल गेंहू के खेतों में जा पलटे।