HARYANA NEWS : 9 साल का मासूम लापता, घर के बाहर खेलते वक्त हुआ गुम

हरियाणा के पानीपत शहर से एक 9 साल का बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। उसकी तलाश में उसका 19 व 17 वर्षीय बड़ा भाई जुटे हुए हैं।
 

वहीं, मामले की शिकायत पुलिस को भी दी गई। शिकायत के आधार पर पुराना औद्योगिक थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपहरण किए जाने की आईपीसी की धारा 365 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस और परिजन अपने-अपने स्तर पर बच्चे को तलाशने में जुटे हुए हैं।

सुबह साढ़े 9 बजे हुआ था लापता

पुलिस को दी शिकायत में अभिषेक कुमार ने बताया कि वह कच्चा कैंप में रहता है। 26 फरवरी को उसका छोटा भाई अविनाश उर्फ अमरजीत सुबह करीब साढ़े 9 बजे घर के बाहर खेल रहा था।

कुछ ही देर बाद वह अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। जिसे काफी जगहों पर तलाशा गया। उसको बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मंदिर, गुरुद्वारों समेत तमाम सार्वजनिक जगहों पर तलाशा गया, मगर उसका कोई भेद नहीं लगा। उसकी तलाश के लिए सोशल मीडिया पर भी फोटो शेयर किए गए हैं।

HARYANA NEWS : बस मालिक को कंडक्टर ने घोंपा चाकू,रुपए मांगने के लिए कंधे पर हाथ रखा तो छाती पर किया वार

अभिषेक कुमार ने बताया कि उसकी उम्र करीब 17 साल है। उसके पिता किशोर कुमार, मां अंजनी देवी बिहार अपने गांव में ही रहते हैं। वह चार भाई व एक बहन है। सबसे बड़ी बहन शादीशुदा है।

बहन के बाद अमरेश (19) फिर अभिषेक, अविनाश (9) व सबसे छोटा भाई अभय (7) साल है। करीब 2 माह पहले अमरेश, अभिषेक व अविनाश पानीपत आए थे। अमरेश यहां दिहाड़ी मजदूरी करता है। अभिषेक किसी कोठी मालिक के डॉग को रोटी डालने का काम करता है। अविनाश तीसरी कक्षा में पढ़ता है।