HARYANA NEWS: गर्भवती पत्नी के चरित्र पर था शक, पति ने पेट्रोल डालकर जलाया जिंदा

हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति ने गर्भवती पत्नि पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया.
 

कुंडली थाना पुलिस ने पत्नी को जिंदा जलाकर मारने वाले शख्स को  गिरफ्तार (Arrest) किया है. करीब 2 महीने पहले राहुल नाम के शख्स ने पत्नी प्रगति पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था.

जिसके बाद इलाज के दौरान प्रगति की मौत हो गई थी. राहुल को प्रगति के चरित्र पर था शक,  जिसके चलते उसने  वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल आरोपी पति को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.


बता दें कि सोनीपत के पियाऊ मनियारी में स्थित एक मकान में राहुल और प्रगति किराए पर रहते थे. दोनों यहां किराए पर रहकर दिहाड़ी मजदूरी का काम करते थे. लेकिन राहुल को अपनी पत्नी प्रगति के चरित्र पर शक था.

जिसके चलते  करीब 2 महीने पहले उसने  अपनी पत्नी प्रगति पर तेल डाल कर आग लगा दी थी. प्रगति ने इलाज के दौरान दिल्ली के अस्पताल में दम तोड़ा दिया था.
जांच अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि 29 अगस्त 2021 को महिला प्रगति निवासी प्याऊ मनियारी कुंडली ने थाना कुंडली में बयान दर्ज कराए थे कि पति राहुल ने उसके उपर तेल डालकर आग लगा दी.

बाद मे सफदरजंग अस्पताल दिल्ली मे उपचार के दौरान प्रगति की 9 सितंबर को मौत हो गई थी. गिरफ्तार राहुल ने पूछताछ में बताया कि घरेलू कलह के चलते उसने पत्नी की हत्या की है. पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.


यूपी के शामली क्षेत्र की रहने वाली प्रगति आरंभ में राहुल के साथ लिव इन में रहती थी. बाद में दोनों ने शादी कर ली थी. हालांकि उनकी शादी का कोई प्रमाण पुलिस को नहीं मिला था. दो साल से वह प्याऊ मनियारी में राहुल के साथ रह रही थी.

HARYANA NEWS: पोती के जन्म पर दादा ने डीजे एवं ढोल-नगाड़ों के साथ कुआं पूजन करके मनाई खुशी,गांव के लोगों को करवाया भोज

इस दौरान वह गर्भवती भी हो गई. 28 अगस्त की रात को राहुल और प्रगति का झगड़ा हो गया. इस पर राहुल ने उसको जला दिया. इस दौरान वह खुद भी आग की चपेट में आ गया.