Haryana Exam Alert हरियाणा के कॉलेजों में कल से शुरू होगी ऑड सेमेस्टर की परीक्षा, जान लें ये जरूरी बात

हरियाणा में पहले तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर कालेज स्तर पर भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिले की बात करें तो लगभग कालेजों में पढ़ाए जा रहे पाठ्यक्रम के तहत जारी डेटशीट के अनुसार परीक्षाएं 17 फरवरी से ही शुरू होंगी।
 

स्नातक व स्नातकोत्तर संकायों के आड सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 जनवरी से आरंभ होने जा रही है। जिसका विद्यार्थियों को भी इंतजार था। हालांकि कोरोना महामारी को देखते हुए विद्यार्थियों को पीने के पानी की बोतल व सैनिटाइजर आदि अपने साथ ही लाना होगा।

ये भी पढ़ें........

हरियाणा में बीएड छात्रों का अभी तक नहीं आया रि - अपीयर एग्जाम का रिजल्ट, कैसे होगा एडमिशन

साथ ही परीक्षा हाल में मास्क लगाने से लेकर शारीरिक दूरी का ध्यान रखने तक की व्यवस्था करनी होगी। ताकि परीक्षा सुचारू रूप से चलती रहे।


पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर कालेज स्तर पर भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिले की बात करें तो लगभग कालेजों में पढ़ाए जा रहे पाठ्यक्रम के तहत जारी डेटशीट के अनुसार परीक्षाएं 17 फरवरी से ही शुरू होंगी। कोरोना महामारी के कारण शैक्षणिक सत्र लगभग ढाई महीने पीछे चल रहा है।

महामारी से पहले आड सेमेस्टर की परीक्षाएं नवंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू हो जाती थीं और दिसम्बर के अंत तक खत्म हो जाती थीं। लेकिन अब ये 15 फरवरी से शुरू होंगी और स्नातक की परीक्षाएं 13 मार्च को समाप्त होंगी।


समान अंक के कोई भी पांच प्रश्न हल कर पाएंगे विद्यार्थी

पिछली दफा परीक्षाओं में कोई भी पांच प्रश्न करने का विकल्प दिया गया था। लेकिन इस बार यह सुविधा नहीं दी गई। जिस पर विद्यार्थियों ने भी विरोध दर्ज करवाया। जिसके बाद एमडीयू ने विद्यार्थियों को समान अंक वाले कोई भी पांच प्रश्नों को हल करने की अनुमति दी है।

ये भी पढ़ें........

हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय, अगले 24 घंटे में बदलेगा मौसम

हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत जैसे विषयों में जहां प्रश्नों के अंक बराबर नहीं होते, उनमें विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार प्रश्नों के कोई भी भाग हल कर सकते हैं, लेकिन उनका जोड़ अधिकतम अंकों के बराबर होना चाहिए।


परीक्षा के लिए आनलाइन व आफलाइन दोनों विकल्प

परीक्षाओं के लिए आनलाइन व आफलाइन दोनों विकल्प दिए गए हैं। ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी बिना किसी परेशानी के परीक्षा दे पाएं। आनलाइन परीक्षा देने की अनुमति केवल उन विद्यार्थियों को दी जाएगी, जो कोरोना से संक्रमित हैं।

विदेश में, हरियाणा तथा दिल्ली से बाहर के राज्यों में रहने वाले विद्यार्थियों को भी आनलाइन परीक्षा देने की सुविधा दी गई है। स्वास्थ्य संबंधी कारणों के आधार पर भी विद्यार्थी को आनलाइन परीक्षा देने का विकल्प उपलब्ध है।

लेकिन आनलाइन परीक्षा की अनुमति प्राचार्य द्वारा दी जाएगी। आनलाइन परीक्षा देने की अनुमति प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी को परीक्षा शुरू होने से 48 घंटे पहले आवश्यक दस्तावेजों के साथ कालेज में संपर्क करना होगा।