Haryana Mausam update: शीतलहर और घने कोहरे से बढ़ी परेशानी, जानिए कब तक जारी रहेगा सर्दी का सितम

Haryana Weather Alert: नए साल से सर्दी का असर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। शीतलहर और घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। आइए जानते है मौसम विभाग के अनुसार कब तक जारी रहने वाला है सर्दी का सितम
 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली,इन दिनों सर्दी का असर लगातार बढ़ रहा है। सोमवार शाम से पूरी रात घना कोहरा छाया रहा। इससे दृश्यता बेहद कम रही। वहीं मंगलवार सुबह कोहरा छंटने के बाद शीतलहर के चलते दिनभर कंपकपी छूटी। सोमवार रात को घना कोहरा छाने के कारण न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहा जबकि दिन में शीतलहर के चलते अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा। सोमवार को न्यूनतम 3.5 और अधिकतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस था।
ठंड से बचने के लिए लोगों ने उठाए ये कदम

मंगलवार को दिनभर लोग सर्दी से बचाव का प्रयास करते रहे। इस दौरान कुछ लोग अलाव सेक रहे थे तो कोई घरों और प्रतिष्ठानों में ही रहे। बाजार में भी चहल पहल कम रही। दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते रहे। ठंड के चलते मूंगफली, रेवड़ी, गज्जक की अच्छी बिक्री हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार छह जनवरी तक जिले को येलो जोन में रखा गया है।

जिला प्रशासन की ओर से लोगाें को एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है। उपायुक्त ने प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करते हुए सर्दी से बचाव करने का आह्वान किया है। मौसम की जानकारी के लिए समाचार सुनने के साथ कोहरे के दौरान वाहनों की गति सीमित रखने की सलाह दी है।
आठ जनवरी तक खुश्क रहेगा मौसम

हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आठ जनवरी तक मौसम खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान अगले ज्यादातर क्षेत्रों में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी। सुबह गहरी धुंध या कोहरा छाने की संभावना है। इस दौरान उत्तरी और उत्तर पश्चिमी शीत हवाएं चलने से रात्रि तापमान में भी गिरावट आने की उम्मीद है लेकिन पश्चिमि विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से सात और आठ जनवरी को बीच बीच में आंशिक बादल तथा रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है।