Haryana News in Hindi हरियाणा में विकास के राह पर मनोहर सरकार, KMP एक्सप्रेस वे पर नए 5 शहर बसाएगी मनोहर सरकार

Haryana News in Hindi हरियाणा में विकास कार्यो को लेकर मनोहर सरकार काफी गंभीर नजर आ रही है। हरियाणा में नए विकास कार्यो को लेकर जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में जल्द ही विकास की गंगा बहा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही KMP एक्सप्रेस वे पर 5 नए शहर बसाने को लेकर मनोहर सरकार प्लान बना रही है। 
 
 

HR Breaking News, चंडीगढ़ राज्य ब्यूरो,  हरियाणा में विकास के नए आयाम स्थापित करने को लेकर प्रदेश सरकार कितनी गंभीर है, इसकी जानकारी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा के बजट सत्र में दी. डिप्टी सीएम ने विधानसभा में बताया कि प्रदेश सरकार ने केएमपी एक्सप्रेस-वे पर पांच नए शहर बसाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिनमें से एक शहर पलवल में प्रस्तावित है. प्रत्येक शहर के लिए कम से कम 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में शहर विकसित होंगे. इन शहरों में भविष्य की जरूरतों के हिसाब से तमाम बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

 


दुष्यंत चौटाला ने बताया कि जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने के बाद पलवल में भी विकास की धारा बहेगी. पलवल में आईएमटी को लेकर चौटाला ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार की पदमा योजना के तहत हमारी सरकार ने वन ब्लॉक- वन प्रोडक्ट का प्लान तैयार किया है. सरकार के इस प्रयास से प्रदेश में विकास और रोजगार की नई संभावनाएं बनेगी.


डिप्टी सीएम ने कहा कि लैंड पूलिंग पॉलिसी प्रदेश के हित में एक बड़ा कदम साबित होगी क्योंकि इस पॉलिसी के तहत जमीन लेकर उद्योग आदि स्थापित किए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में नए उद्योग स्थापित करने के लिए उद्यमियों को हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी ताकि प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अधिक से अधिक अवसर पैदा हो सकें.


नौल्था गांव में रेलवे लाइन पर अंडरपास
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा में जानकारी देते हुए कहा कि पानीपत जिलें की इसराना विधानसभा क्षेत्र के गांव नौल्था में पानीपत- रोहतक रेलवे लाइन पर बहुत जल्द अंडरपास बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि गांव की 400 एकड़ कृषि भूमि रेलवे लाइन के उस तरफ है. उन्होंने बताया कि पुराने रास्ते को रेलवे द्वारा बंद किया जा चुका है जिसके चलते सैकड़ों लोगों को अपने खेतों में जाने के लिए रास्ता नहीं है. किसानों की इस समस्या का समाधान करने के लिए यहां बहुत जल्द अंडरपास बनाया जाएगा.