हरियाणा : इस बार काटी जा रही पेंशनधारकों की पेंशन, नया नियम लागू होने से लोग परेशान
 

कुरुक्षेत्र(Kurukshetra News)।  कुरुक्षेत्र के जिन पेंशनधारकों की आय दो लाख से ज्यादा है, उनकी पेंशन काटी जा रही है
 

। पेंशन कटने वालों में से प्रतिदिन 8 से 10 लोग समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department Haryana) के पास शिकायत लेकर आ रहे हैं। परंतु विभाग के पास भी अभी तक इसका कोई समाधान नहीं है। वहीं समाज कल्याण विभाग की ओर से मुख्यालय स्तर की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।

Mausam ki Jankari : हरियाणा के कई राज्यों में बढ़ सकती है ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मुख्यालय की ओर से ही कागजातों की जांच की जा रही है। इसमें जिला स्तर पर कोई भी काम नहीं हो रहा है। जिलेभर से बहुत पेंशनधारकों की पेंशन काटी है, परंतु समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department Haryana) के पास इसकी कोई भी गिनती नहीं है।

आयु प्रमाणपत्र के बाद परिवार पहचान पत्र के फेर में बुजुर्गों की पेंशन (pension) उलझ रही है। परिवार पहचान पत्र में जिस दंपती की आय सालाना दो लाख से ऊपर की है। उनकी पेंशन (pension) कट रही है। वहीं नए और पुराने वोटर कार्डों का डाटा मैच न होने से भी बुजुर्गों के सामने मुसीबत खड़ी हो रही है।

फर्जी आईजी के लिए बने थे गनमैन, हरियाणा पुलिस के दो कर्मचारी गिरफ्तार


पेंशन के लिए काटने पड़ रहे समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department Haryana) के चक्कर


बुजुर्ग अब पेंशन बनवाने और कटी हुई पेंशन को जुड़वाने के लिए विभाग के कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। वहीं समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department Haryana) अधिकारियों के अनुसार जिले में करीब 90 हजार पेंशन लाभार्थी है। अब तक कितनों की पेंशन कट चुकी है, इसका विभाग के पास कोई आधिकारिक रिकार्ड नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही उच्च अधिकारियों की तरफ से डेटा उन्हें दिया जाएगा वे इसके बाद ही कोई सूचना दे पाएंगे।


पेंशनधारकों के कागजों की हो रही जांच


कुरुक्षेत्र के जिला समाज कल्याण अधिकारी सुरजीत कौर का कहना है कि मुख्यालय की ओर से ही पेंशनधारकों के कागजात जांचे जा रहे हैं। इस कार्य में जिला समाज कल्याण विभाग का कोई रोल नहीं है। वहीं जिला के कई ऐसे पेंशन धारक है जिनकी परिवार पहचान पत्र में दो लाख रुपये आय है, उनकी पेंशन काटी गई है। विभाग में लोग समस्या लेकर आ रहे हैं।

news # state # Pension # Old Age Pension # Vidbha Pension # Widow Pension # Pension Scheme # Not Getting Pension # Haryana CommonManIssues # HPCommonManIssues # Kurukshetra News # Panipat News # Haryana pension # Pension # Elderly pension # Pension rule # Pension documents # पेंशन समाचार # बुजुर्ग पेंशन # Pension stop # कुरुक्षेत्र समाचार # पानीपत समाचार # पेंशन # बुढ़ापा पेंशन # विधवा पेंशन # पेंशन बनी परेशानी # News # National News # Haryana news #आज की खबर #हरियाणा की खबर