Haryana news: NCR की हाईराइज इमारतों की मजबूती जांचेगी हरियाणा सरकार, दो IIT को दी गई जिम्मेदारी

 हरियाणा सरकार ने राज्य में इमारतों की संरचनात्मक मजबूती की जांच करने के लिए एक समिति का गठन किया है। इसमें वे इमारतें भी शामिल हैं जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में हैं.
 

यह जानकारी हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल (CS Sanjeev Kaushal) ने गुरुग्राम में दो-दिवसीय शहरी विकास सम्मेलन के उद्घाटन भाषण में दी.


कौशल का यह बयान ऐसे समय आया है जब इस महीने की शुरूआत में सेक्टर 109 में चिंतल पराडीसो सोसाइटी में एक इमारत के ढह गई थी उसका संज्ञान लेते हुए यह आदेश जारी किया गया है.

बहुमंजिला इमारत में छठी मंजिल से पहली मंजिल तक एक फ्लैट के ड्राइंग रूम की छत ढह गई थी. हादसे में दो महिला निवासियों की मौत हो गई थी और केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.


बता दें कि ऐसा ही एक ऑडिट इमारत के ढहने के बाद चिंतल पराडीसो इमारतों का IIT दिल्ली द्वारा किया जा रहा है.


एनसीआर क्षेत्र लोगों को उम्मीद के अनुरूप विकास करे: मुख्य सचिव 


मुख्य सचिव ने कहा कि हरियाणा ने आवासीय संपत्तियों के संरचनात्मक मुद्दों से निपटने के लिए एक विशेष संरचनात्मक इंजीनियरिंग समिति का गठन किया है.

Haryana news:हरियाणा में बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि,कृषि मंत्री के हलके में भारी नुकसान

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए एक तंत्र विकसित करने की कोशिश कर रही है कि आवंटियों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण मिले, क्योंकि गुरुग्राम और फरीदाबाद एनसीआर के महत्वपूर्ण शहर हैं और शहरीकरण के मुद्दों को हल करने की आवश्यकता है.


उन्होंने कहा कि शहरीकरण में शहरों में बिजली, पेयजल और परिवहन उपलब्ध कराने के अलावा वहां भवनों का गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करना भी शामिल है. उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि एनसीआर क्षेत्र लोगों की उम्मीदों के अनुरूप विकास करे.


सरकार इन पांच आवासीय सोसाइटी के ऑडिट का आदेश दे चुकी 


बता दें कि गुरुग्राम में इस महीने की शुरूआत में एक इमारत के ढहने के मद्देनजर अधिकारियों ने पांच और आवासीय सोसाइटी की ढांचागत ऑडिट का आदेश दिया है.

राज्य के नगर एवं देहात नियोजन निदेशक ने इस महीने की शुरूआत में सेक्टर 109 में चिंतल पराडीसो सोसाइटी में एक इमारत के ढहने के संज्ञान लेते हुए यह आदेश जारी किया. सेक्टर 107,108,109 और 110 में स्थित सोसाइटी का ऑडिट कराया जाएगा.


आदेश में कहा गया है, “इन इमारतों में रहने वाले लोगों को जान के खतरे को ध्यान में रखते हुए तत्काल आधार पर आईआईटी रूड़की द्वारा ढांचागत मजबूती, निर्माण की मजबूती का ऑडिट करने का फैसला किया गया है.”