Haryana news:  महिला की व्यथा से उद्योगपति का पसीजा दिल, हरियाणा के इस गांव में एक माह में बनवा दिया पुल

हरियाणा के पंचकूला जिले का खदोनी गांव, जो लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं से दूर है.  यहां के लोग वर्षों से पानी, सड़क व नदी पर पुल न होने की परेशानियां झेल रहे हैं.
 

अक्सर ग्रामीण श्रमदान करके रास्ते बनाते व बारिश के मौसम (rainy season) में स्कूली बच्चों को नदियां पार करते हुए देखे गए हैं. घग्गर नदी पर पुल (Bridge) न होने के कारण ग्रामीण नदी के तेज बहाव से स्वयं व दूसरे लोगों व बच्चों को निकालते हुए देखे गए.

उनकी यह व्यथा न प्रशासन ने देखी और न ही और न सरकार ने इस ओर कभी ध्यान दिया. गांव की इस परेशानी को देखकर एक समाजसेवी व उद्योगपति (Businessman) का दिल पसीज गया और उन्होंने नदी पर पुल बनवाने की ठानी.


यहां जगतजीत ग्रुप ने दिवंगत माता रंजीत कौर की स्मृति में खडोनी गांव में नदी पर पुल बनवाया. जगतजीत ग्रुप हरियाणा के कई गांवों के लिए मसीहा है. लोग सालों से सरकार से पुल की मांग कर रहे थे.

दरअसल हरियाणा के मोरनी मार्ग से 5 किमी दूर खडोनी और आसपास के कई गांव बुनियादी पुलों से वंचित थे. नतीजतन, ग्रामीणों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

Haryana news: चावल निर्यातक के घर आयकर का छापा, तीन दिन से खंगाले जा रहे दस्तावेज


खासकर बरसात के मौसम में 10 से अधिक गांवों को काट दिया था और ग्रामीणों ने बार-बार सरकार और प्रशासन से एक पुल की मांग की थी. लेकिन पुल सरकार द्वारा नहीं बनाया गया था. ग्रामीणों की इस मांग को जगतजीत समूह ने पूरा किया.


दो महीने पहले गांव खडोनी घूमने आए थे


बता दें कि जगतजीत ग्रुप के एमडी जगतजीत सिंह आज से दो महीने पहले गांव खडोनी घूमने आए थे, लेकिन गांव वालों ने उन्हें अपनी समस्या बता दी. बरसात के मौसम में जल स्तर बढ़ जाता है और बाकी गांवों का संपर्क टूट जाता है.

जिसके बाद जगतजीत सिंह ने अपने पिता और बड़े बेटे से बात की और ग्रामीणों को आगे की कठिनाइयों के बारे में बताया और पुल बनाने का फैसला किया. कुछ ही महीनों में ग्रामीणों के लिए पुल तैयार हो गया, जिसके बाद ग्रामीणों जगतजीत समूह को धन्यवाद दिया जा रहा है.