Haryana news: दूल्हे ने कंबाइन मशीन पर कराई घुड़चढ़ी, हरियाणवी गीतों से कराया पूरे गांव का मनोरंजन
दूल्हे की बहन ने भी कंबाइन मशीन पर ही बैठकर भाई पर कच्चे चावल फैंकने की रस्म निभाई. इतना ही नहीं दूल्हे के परिवार ने इस अनोखी शादी (Unique Marriage) में गांव के अंदर पारंपरिक वेशभूषा में हरियाणवी गीत और नृत्य करने वाले कलाकार बुलाकर पूरे गांव और मेहमानों का मनोरंजन भी कराया.
रोहतक के कबूलपुर गांव के रहने वाले जयदेव डागर के पिता रामफूल डागर खेती-किसानी करते हैं. पूरा परिवार खेती के काम में लगा है. हालांकि जयदेव पढ़ा-लिखा है और पोस्ट ग्रेजुएट है.
लेकिन उसकी तमन्ना थी कि पूरा परिवार खेती के काम में लगा है तो शादी में कुछ ऐसा किया जाए, जोकि हमेशा के लिए खेती-किसानी की याद दिलाता रहे.
Haryana news:कूड़े के ढ़ेर में मिला कन्या भ्रूण,युवकों की नजर पड़ी तो दी सूचना
परिवार के लोगों से ली राय
परिवार के लोगों से इस बारे में राय ली गई तो सब ने खुशी जाहिर की, बल्कि जयदेव के बड़े भाई राहुल ने तो एक कदम आगे बढ़ते हुए परंपरागत हरियाणवी संस्कृति को दिखाने के लिए गांव के अंदर ही हरियाणवी परिधान में लोकगीत गाने वाले कलाकारों को बुलाया गया. शादी वाले दिन पूरा दिन गांव में हरियाणवी गीतों से कलाकार लोगों को मनोरंजन करते रहे.
किसान परिवार का बेटा
जयदेव ने कहा कि वे किसान परिवार के बेटे हैं और उनके लिए खेती ही सर्वोपरि है. शादी जीवन में एक बार होती है, खेती हमारे रोम रोम में बसी है, इसलिए घुड़चढ़ी के लिए कृषि से जुड़ी कंबाइन मशीन से अच्छा कुछ नहीं हो सकता.
जयदेव की इस अनोखी शादी की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है और लोग भी इसकी खूब चर्चा कर रहे हैं.