Highway : इस नेशनल हाईवे पर सर्विस रोड बनाने का काम शुरू, इन गांवों के लोगों को होगा फायदा

राहगिरों के लिए राहत भरी खबर है। सरकार ने नेशनल हाईवे पर सर्विस रोड बनाने का काम शुरू कर दिया है। जिससे राहगिरों की राह आसान हो जाएगी।
 

HR Breaking News : बागपत, जेएनएन : दिल्ली-यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर आवागमन करने वाले राहगीरों के लिए राहत भरी खबर है। सीगल कंपनी ने नेशनल हाइवे किनारे कंकरीट डालकर सर्विस रोड बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। जल्द ही मेन राेड का कार्य भी शुरू किया जाएगा। 
ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से दिल्ली अक्षरधाम मंदिर तक ऐलिवेडिट मार्ग का निर्माण एनएचएआइ ने गायत्री कंपनी को दिया था। दिए समय में कंपनी ने निर्माण का कुछ प्रतिशत ही कार्य पूर्ण किया था। कार्य नहीं करने पर एनएचएआइ ने कार्य करने से गायत्री कंपनी से टेंडर वापस ले लिया था। 

लोगों के लिए ये खबर भी जानना जरूरी : इस नेशनल हाईवे के लिए 2200 करोड़ का बजट मंजूर

फरवरी माह में रुक गया था काम


इससे फरवरी माह में निर्माण कार्य रुक गया था। इससे दिल्ली नेशनल हाइवे पर खेकड़ा से लोनी तक हुए गड्ढों के कारण राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। राहगीरों की परेशानी व आए दिन होने वाली शिकायतों को देखते हुए एनएचएआइ ने निर्माण का जिम्मा मैन टू बैक प्रक्रिया के तहत सीगल कंपनी को दिया। सीगल कंपनी ने कार्य शुरू करने को जहां मशीन की व्यवस्था की वहीं कंकरीट व अन्य सामग्री आदि के भी स्टाक लगा दिए हैं। 

जल्द मेन रोड का भी होगा निर्माण


जगह जगह लगे गायत्री कंपनी के साइन बोर्ड हटाने के साथ डूंडाहेड़ा के पास एनएच किनारे पर सर्विस रोड पर कंकरीट आदि डाली शुरू कर दी है। जल्द ही मेन रोड पर भी कार्य शुरू किया जाएगा। कर्मचारियों का कहना है कि साइड की रोड का निर्माण पहले इसलिए किया जा रहा है जिससे बाद में राहगीरों को परेशानी न हो। सर्विस रोड का निर्माण पूरा होने के बाद जल्द मेन रोड का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।