घर बनाना है तो अब देर न करें, सरिये के रेट में आ गई है ऐतिहासिक गिरावट

Saria ka rate : घर बनाना है  या रिपेयर करना है तो ये सबसे बेहतरीन मौका है। फिलहाल सरिये के रेट में एतिहासिक गिरावट आई है। सरिया का रेट पिछले पांच साल के सबसे कम स्तर पर पहुंच गया है। पिछले दिनों हुई बढौतरी के बाद अब एक दम सरिये के दाम गिर गए हैं। 

 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)।  सरिये की कीमतें (iron bar prices) लगातार नीचे (below) जा रही हैं। पिछले एक महीने में सरिये के रेट 9  हजार रुपये प्रति टन गिर गए हैं। बढ़ती महंगाई के बीच ये राहत की खबर अवश्य है। 

ये भी जानिये : 95 लाख गरीब परिवारों को सरकार देगी पक्के मकान, आवास योजना को लेकर बड़ा ऐलान

रेत का रेट स्थिर


लोहा मार्केट मंडी (Loha Market Mandi) फाजिल्का की करें तो शनिवार को लोहे के रेट (rates of iron) काफी गिर गए हैं। पिछले 4 दिन से कीमतों में उतार चढ़ाव नहीं आया है। भवन निर्माण (building construction) में सबसे अहम सरिया (Iron rods) और सीमेंट (cement) ही होता है। हालांकि राज्य रेत के रेट अभी स्थिर बने हुए है। आने वाले दिनों में इसमें भी कमी देखने देखने को मिलेगी।


इस वजह से गिरे रेट


सरकार ने पिछले दिनों कोयला और स्क्रैप (coal and scrap) पर ड्यूटी घटाई थी। इसका असर अब लोहा मार्केट (Loha Market) पर पड़ रहा है। इसके साथ ही स्पंज और स्पंज प्लेट पर निर्यात शुल्क (Export Duty on Sponge Plate) बढ़ाया गया है। इन दोनों कच्चे माल पर शून्य से बढ़ाकर 45 प्रतिशत निर्यात शुल्क (export duty) लग रहा है।


इससे रॉमटीरियल (rhomterial) देश के बाहर जाना कम हो गया है और देश में उपलब्धता (availability) बढ़ गई है। इन वजहों से सरिया की निर्माण लागत (cost of construction) भी कम हुई है। लोहा व्यापारियों (iron merchants) का कहना है कि महंगाई के दौर में सरिया और सीमेंट की कीमतें कम होने से खरीद (Purchase) बढ़ गई है।

पिछले आठ महीनों के रेट चेक करें

  • नवंबर 2021 : 70000 रुपये प्रति टन
  • दिसंबर 2021 : 75000 रुपये प्रति टन
  • जनवरी 2022 : 78000 रुपये प्रति टन
  • फरवरी 2022 : 82000 रुपये प्रति टन
  • मार्च 2022 : 83000 रुपये प्रति टन
  • अप्रैल 2022 : 78000 रुपये प्रति टन
  • मई 2022 : 71000 रुपये प्रति टन
  • जून 2022: 62000 रुपये प्रति टन

पिछले 10 दिन में कितने घटे सरिया के रेट


23 मई को ब्रांडेड सरिया (branded bars) 71000 रुपये प्रति टन और लोकल ब्रांड सरिया 67,000 तक बिका।
25 मई को ब्रांडेड सरिया (branded bars) 66000 रुपये प्रति टन और लोकल सरिया 62,000 रुपये बिका
1 जून से  ब्रांडेड सरिया (branded bars) 67000 रुपये प्रति टन और लोकल ब्रांड सरिया 62,000 रुपये बिक रहा है।