Income Tax : टैक्स भरने वालों के लिए 3 खुशखबरी, वित्त ने दी जानकारी

 टैक्स पेयर्स के लिए अच्छी खबर। दरअसल इस बार के बजट में आपको एक नहीं बल्कि पूरी 3 खुशखबरी मिलने वाली है. बेसिक टैक्स लिमिट (Tax Limit) बढ़ाने के अलावा वित्त मंत्री कई बड़े ऐलान कर सकती हैं. आइए नीचे खबर में जानते है विस्तार से.

 

HR Breaking News, Digital Desk- अगर आप भी इनकम टैक्स (Income Tax News) भरते हैं तो आपको इस बार के बजट में बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. खास बात यह है कि इस बार के बजट (Budget 2023) में आपको एक नहीं बल्कि पूरी 3 खुशखबरी मिलने वाली है.

बेसिक टैक्स लिमिट (Tax Limit) बढ़ाने के अलावा वित्त मंत्री कई बड़े ऐलान कर सकती हैं. बजट आने में फिलहाल सिर्फ 21 दिन का समय रह गया है. आइए आपको बताते हैं कि इस बार किस-किस मोर्चे पर राहत मिलने की संभावना है-

9 सालों बाद बढ़ सकती है टैक्स लिमिट-


बता दें पिछले 9 सालों से टैक्स की लिमिट में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है तो इस बार सरकार इस लिमिट में बड़ी राहत दे सकती है. इसके साथ ही नौकरी पेशा लोगों को 80 सी तहत भी बड़ा फायदा मिल सकता है. 

बढ़ सकती है 80सी की लिमिट-


इसके अलावा सरकार इनकम टैक्स में 80सी के तहत मिलने वाली छूट के दायरे को भी बढ़ा सकती है. इस समय इनकम पर सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर छूट का फायदा मिलता है. इसमें सरकारी स्कीम जैसे- पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि के अलावा लाइफ इंश्योरेंस समेत कई योजनाएं शामिल हैं. 80सी की लिमिट बढ़ने से नौकरी पेशा को बड़ी राहत मिलेगी. 

बढ़ सकती है इनकम टैक्स की बेसिक लिमिट-


एक्सपर्ट का मानना है कि इस बार सरकार बेसिक लिमिट को 2.50 लाख रुपये से बढ़ाकर 3.50 लाख रुपये कर सकती है. बता दें इस लिमिट में आखिरी बार इजाफा साल 2014 में हुआ था. पहले इसकी लिमिट 2 लाख रुपये थी उस समय इसमें 50,000 रुपये का इजाफा करके इसे 2.5 लाख कर दिया गया था. पिछले 9 सालों से इस लिमिट में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है, जिस वजह से माना जा रहा है कि इस बार वित्त मंत्री इस लिमिट को बढ़ाकर बड़ी राहत दे सकती हैं. 

3 साल तक की एफडी पर मिल सकती है टैक्स छूट-


इसके साथ ही वित्त मंत्री 3 साल तक के टैक्स डिपॉजिट को भी टैक्स फ्री कर सकती हैं. इस बार के बजट से आम जनता से लेकर मिडिल क्लास तक सभी को काफी उम्मीदें हैं. बता दें अभी 5 साल तक की एफडी पर टैक्स छूट का फायदा मिलता है, जिसको घटाकर 3 साल किया जा सकता है. ऐसा करने से निवेश के लिए बढ़िया ऑप्शन मिल सकते हैं.