एसी, फ्रिज और कूलर के दामों में हुआ इजाफा, पंखा और LED भी महंगी
AC price hike in 2022 : अगर आप एसी, फ्रीज और कूलर जैसे इलेक्ट्रोनिक सामान खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बतादें कि इलेक्ट्रॉनिक सामान के रेट बढ गए हैं। जानिये किस कंपनी ने कितने रेट बढाएं हैं।
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। इलेक्ट्रानिक उपकरण (electronic equipment) खरीदने के लिए अधिक रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। सामान बड़ा हो या फिर छोटा सभी के दाम में 10 से 15 प्रतिशत तक इजाफा हो चुका है। जो एलईडी (led) 20-22 हजार की थी, वहीं एलईडी मौजूदा समय में 24-25 हजार रुपये तक पहुंच चुकी है।
इतना ही नहीं फ्रिज, एसी सहित अन्य सभी प्रकार का इलेक्ट्रानिक उपकरण महंगे हो गए हैं। ताज्जुब की बात यह है कि जो कंपनियां पहले आफर दिया करती थी, वह भी अब कंपनियों ने बंद कर दिए हैं।
तीन से चार हजार रुपए बढौतरी
बरेली रोड स्थित इलेक्ट्रानिक कारोबारी (electronic trader) संदीप केसरवानी व प्रिंस का कहना है कि कापर व एल्यूमिनियम के दाम दोगुने हो चुके हैं। अधिकांश इलेक्ट्रानिक के उपकरण कापर व एल्यूमिनियम (aluminum) के मिश्रण से ही बनते हैं।
इसलिए इनके दामों को बढ़ोत्तरी (price hike) हुई है। फ्रेंस कंपनी का जो पंखा पहले 1100 का आता था वह 1450 का हो चुका है। इसी तरह से सूर्या कंपनी (Surya Company) के पंखो में 200 से 250 रुपये, एलईडी व एसी में तीन हजार रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।
कंपनियों ने ऑफर किए बंद
इधर, पीलीकोठी स्थित हैवल्स शोरूम (Havells Showroom) के डिस्टब्यूटर मदन फत्र्याल ने बताया कि सभी इलेक्ट्रानिक उपकरणों के रेटों में वृद्धि (इलेक्ट्रानिक उपकरणों के रेटों में वृद्धि ) हुई है।
सेल्स पर भी इसका असर दिख रहा है। शादियों का सीजन शुरू होने पर बाजार में उतनी रौशन नहीं है। जितनी पहले हुआ करती थी। वहीं रामपुर रोड निवासी कारोबारी सुरेश चंद्र ने बताया कि कई महंगाई के कारण अधिकांश कंपनियों ने ग्राहकों व डीलरों का आफर देना ही बंद कर दिया है।
इलेक्ट्रानिक उपकरणों के बाजार में रेट
उपकरण पहले अब
एसी 32000 35000
एलईडी 17000 19000
फ्रीज 15000 17000
सूर्या का पंखा 1200 1400
बजाज का पंखा 1350 1500
कूलर 9000 11000