Indian Railways: भारतीय रेलवे ने किया कमाल, बनाया नया रिकोर्ड
 

भारतीय रेलवे ने अगस्त के महीने में एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया है. रेलवे ने मालढुलाई के मामले में ये रिकॉर्ड बनाया है. भारतीय रेल ने कोयले की ढुलाई में 9.2 एमटी की बढ़त दर्ज की है। 
 
 

HR Breaking News, Digital Desk- भारतीय रेलवे ने अगस्त 2022 में 119 .32 मेट्रिक टन की मासिक मालढुलाई करके रिकॉर्ड बनाया है. ये अब तक की सबसे अधिक रिकॉर्ड मासिक मालढुलाई की गई है. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अगस्त 2021 में 110.63 मेट्रिक टन (एमटी) की मालढुलाई की थी. वहीं, अगस्त 2022 में ये आंकड़ा बढ़कर 119.32 हो गया हो गया है. रेलवे मालढुलाई के काम में लगातार सुधार कर रहा है. 


रेलवे की ओर से दी गई जानकारी की मानें तो भारतीय रेल ने कोयले की ढुलाई में 9.2 एमटी की बढ़त दर्ज की है, उर्वरक (Fertilizer) में 0.71 एमटी, वहीं बाकी दूसरे सामानों में 0.68 एमटी और 0.62 एमटी कंटेनर शामिल हैं. बता दें, वित्त वर्ष 2022-23 में अगस्त तक 2206 रेक लोड किए गए हैं, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 1314 रेक लोड किए गए थे. 

1 अप्रैल, 2022 से 31 अगस्त, 2022 तक 620.87 एमटी-


 मालढुलाई की गई है, जबकि 2021-22 में 562.75 एमटी मालढुलाई की गई थी, यानी पिछले साल की तुलना में 10.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ माल ढुलाई में 58.11 एमटी की वृद्धि दर्ज की गई है. 

 
माल ढुलाई एनटीकेएम (नेट टन किलोमीटर) अगस्त 2021 में 63 बिलियन से बढ़कर अगस्त 2022 में 73 बिलियन हो गई है, जिसमें 16 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है.  बता दें, बिजली घरों में कोयले की लदान (घरेलू और आयातित दोनों)में  अगस्त के महीने में 10.46 एमटी की वृद्धि हुई है, जिसमें 44.64 एमटी कोयले को पिछले  वर्ष 34.18 एमटी के मुकाबले बिजली घरों में ले जाया गया था, यानी इसमें 31 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.