Indian Railways: यूपी-बिहार के यात्रियों को रेलवे ने दी सौगात, रेल मंत्री ने सदन में किया ऐलान
HR Breaking News (ब्यूरो) : रेल मंत्री ने कहा है कि भारतीय रेलवे देश के विभिन्न इलाकों को रेल नेटवर्क से जोड़ने 183 नई लाइनों को बना रहा है. साथ ही कई लाइन ऐसी हैं जिन्हें डबल भी किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को सफर में सिंगल ट्रैक से होने वाली परेशानियों का सामना न करना पड़े. आइये जानते हैं विस्तार से.
रेल मंत्री ने दी बड़ी जानकारी
दरअसल, संसद में रेल मंत्री ने बताया है कि रेलवे की तरफ से इस समय देशभर में 49323 किमी. लंबाई के 452 परियोजना के निर्माण का काम चल रहा है. सरकार ने इसके लिए7.33 लाख करोड़ अनुमानित लागत दिया है.
Indian Railways: ट्रेन में सफर करने वालों की हो गई मौज, रेलवे ने लिया ये बड़ा फैसला
हालंकि रेल मंत्री ने कहा कि इनमें से कुछ परियोजना स्वीकृत हैं, जबकि कुछ पर विचार हो रहा है. इतना ही नहीं, कुछ पर काम भी चल रहा है.
रेल मंत्री ने कहा है कि इंडियन रेलवे 183 नई रेल लाइन का निर्माण कर रहा है, जबकि 227 लाइनों को डबल किया जा रहा है और 42 लाइनों पर गेज कनवर्जन हो रहा है.
Indian Railways: ट्रेन में सफर करने वालों की हो गई मौज, रेलवे ने लिया ये बड़ा फैसला
बिहार के यत्रियों की बल्ले-बल्ले!
आपको बता दें कि नई रेल लाइनों में सबसे अधिक बिहार के रूट्स पर होगी, क्योंकि सबसे अधिक लाइनें पूर्व मध्य जोन में बनाई जाएंगी. रेल मंत्री के अनुसार, सबसे कम उत्तर मध्य जोन है, जिसका मुख्यालय इलाहाबाद है. इसके तहत मध्य रेलवे -14, पूर्व रेलवे -12, उत्तर रेलवे- 18, उत्तर पश्चिम रेलवे- 8, दक्षिण मध्य रेलवे -15, पूर्व तट रेलवे- 8, पूर्व मध्य रेलवे -25, उत्तर मध्य रेलवे- 1,पूर्वोत्तर रेलवे -10, पूर्वोत्तर सीमा रेलवे- 20, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे -9, दक्षिण पूर्व -7, दक्षिण रेलवे -11,दक्षिण पश्चिम रेलवे -18, पश्चिम मध्य रेलवे- 3, पश्चिम रेलवे- 4.