Indian Railways कर्मचारी ने किया ऐसा काम, जिसे देखकर आप भी करने लग जाओगे तारीफ

Indian Railways Viral Video: रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने सोमवार को अपने एक कर्मचारी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें ट्रेन के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए एक बहादुरी का प्रदर्शन किया गया. देखें वीडियो...

 

HR Breaking News, New Delhi: जब हम सुरक्षित व सुगम यात्रा की बात करते हैं तो रेलवे(Indian Railways) का नाम पहले हमारी जुबान पर आता है। हम ट्रेन से कहीं भी कम किराये में सरलता से पहुंच जाते हैं। क्या आपको पता है इसके पीछे रेलवे कर्मचारियों का अथक प्रयास के द्वारा ही यह सब संभव हो पाता है। हाल में ही रेलवे ने ऐसे कार्य का वीडियो जारी किया है।  

इसे भी देखें : Confirm Ticket अब वेटिग टिकट ऐसे होगी कंफर्म, रेलवे ने बदला नियम


रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने सोमवार को अपने एक कर्मचारी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें ट्रेन के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए एक बहादुरी का प्रदर्शन किया गया. क्लिप को मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा किया गया है. इसमें एक सहायक लोको पायलट गणेश घोष को देखा जा सकता है, उसने ट्रेन में एयर लीक की समस्या को ठीक किया, जिसके बाद रेलवे ब्रिज में फंसी ट्रेन आगे बढ़ सकी. वीडियो में गणेश घोष ट्रेन के नीचे तंग जगह में रेंगते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो एक ब्रिज पर रुकी हुई है.

रेलवे ने ट्विटर पर शेयर किया एक वीडियो


 

मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए एक कैप्शन दिया, जिसमें लिखा, 'यात्रियों की सेवा और सुरक्षा में समर्पित. रेल सेवक चौबीसों घंटे अपने यात्रियों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं. एएलपी गणेश घोष द्वारा साहस का एक अनुकरणीय प्रदर्शन, वह एक पुल पर रुकी हुई ट्रेन के कोचों के नीचे रेंगा और एयर लीक की समस्या को ठीक किया, जिससे यात्रा को फिर से आगे बढ़ने में मदद मिली.' रेलवे कर्मचारी का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है, और इस वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.

कुछ दिन पहले रेलवे पुलिसकर्मी ने बचाई थी जान


 

कुछ दिन पहले रेलवे पुलिस अधिकारी द्वारा एक बुजुर्ग महिला को चलती ट्रेन से कुचलने से बचाने का वीडियो वायरल हुआ था. रेल मंत्रालय द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में महिला को प्लेटफॉर्म पर रेल की पटरियों पर चलकर पार करते हुए देखा जा सकता है, जब पुलिस अधिकारी ने अपनी जान जोखिम डालकर उसे बचाया.

और देखिए : Bharat Gaurav Train : नेपाल तक जाएगी ट्रेन, 62 हजार किराये में मिलेंगी ये लग्जरी सुविधाएं

इस वीडियो के कैप्शन में मंत्रालय ने लिखा, 'आरपीएफ कर्मी की सतर्कता और तत्परता से बचाई गई महिला की जान! झांसी मंडल के ललितपुर स्टेशन पर पटरी पार कर रही एक बुजुर्ग महिला को वहां तैनात रेलवे सुरक्षाकर्मी ने अपनी जान पर खेलकर बचाया. सभी से अनुरोध है कि एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज का उपयोग करें.'