Haryana की चार जेलों में जैमर होंगे अपग्रेड, 3G से 4G में किया जाएगा अपग्रेड

Haryana News. अब प्रदेश के अम्बाला, सोनीपत, झज्जर व गुड़गांव की जेलों में लगे जैमर अपग्रेड किए जाएंगे। यहां पर अब तक 3जी जैमर लगे हैं, इन्हें 4जी में बदला जाएगा। जेलों में मोबाइल फोन के प्रयोग को रोकने के लिए यह योजना बनाई गई है।

 

ये सभी यूनिवर्सल जैमर होंगे, जिन्हें आगामी समय में 5जी से 7जी तक अपग्रेड किया जा सकेगा। जैमर लगाने के लिए स्टेट गवर्नमेंट को केंद्र के कैबिनेट सेक्रेटरी से परमिशन लेनी होती है।

कैबिनेट सेक्रेटरी की परमिशन के बाद ही जैमर अपग्रेड करने का निर्णय लिया हुआ है। जबकि प्रदेश की अन्य जेलों में 4जी जैमर लगाने की योजना बनाई जा रही है।

 

Chandigarh में खुलेगा मानव संसाधन विभाग का कार्यालय, जानिए क्या होगा फायदा

प्रदेश की सभी जेलों में 100 के लगभग जैमर लगाने की योजना है। नूंह जेल की शुरूआत के बाद प्रदेश में जेलों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। इस मामले में जेल

मंत्री चौ. रणजीत सिंह का कहना है कि जेलों में लगे जैमर को अपग्रेड किया जाएगा। इस संदर्भ में गुरुवार को सीएम की अध्यक्षता में हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में निर्णय लिया जाएगा।