LPG Cylinder Price : आम आदमी के घर आई खुशियां, LPG सिलेंडर हो गया इतना सस्ता, महंगाई से मिली राहत 

पिछले काफी समय घरेलू गैस यानि LPG के दामों में बढ़ोतरी हो रही थी जिसकी वजह से आम आदमी की रसोई भी ठीक से नहीं चल रही थी पर नवम्बर का महीना शुरू होते ही अच्छी खबर ये आई है के आज से LPG के दाम काफी कम हो गए हैं।  जिससे आम नागरिक बहुत खुश है।  आइये जानते हैं कितना सस्ता हुआ है सिलेंडर 

 

HR Breaking News, New Delhi : दिवाली के बाद अब शादियों का मौसम शुरू होने वाले है। ऐसे में  LPG  सिलेंडर  को लेकर लोगों को काफी राहत मिली है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल  LPG  सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती की है। कमर्शियल  LPG  सिलेंडर तत्काल प्रभाव से 115.50 रुपये सस्ते हो गए हैं। जून महीने से यह कमर्शियल  LPG  सिलेंडर के दाम में सातवीं कटौती है। अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा कीमतों में गिरावट के चलते सिलेंडर के दाम में यह कमी आ रही है। इन सभी कटौतियों को मिला दें तो 19 किलो के सिलेंडर की कीमत 610 रुपये घट चुकी है। कीमतों में ताजा कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल  LPG  सिलेडंर 1744 रुपये का हो गया है। यह पहले 1859 रुपये का था।

जानिए कितनी घटी कीमतें
देश की दिग्गज ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कमर्शियल  LPG  सिलेंडर के नए दाम जारी कर दिए हैं। IOCL के अनुसार, 1 नवंबर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 115.5 रुपये, कोलकाता में 113 रुपये, मुंबई में 115.5 रुपये, चेन्नई में 116.5 रुपये कम हो गया है। इससे पहले 1 अक्टूबर को भी इस सिलेंडर के दाम 25 रुपये कम हुए थे।


घरेलू सिलेंडर के नहीं बदले दाम
कमर्शियल  LPG  सिलेंडर के दाम तो घटे हैं, लेकिन रसोई गैस सिलेंडर पुराने दाम पर ही मिल रहा है। 14.2 किलो वाले घरेलू  LPG  सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।