Love Tips: चाहते हैं गर्लफ्रेंड बनाना तो शुरू में न करें ये हरकतें, वरना कर देगी मना
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. जिनकी गर्लफ्रेंड होती है वे खुद को बहुत ज्यादा स्मार्ट समझते हैं और अपने दोस्तों पर इंप्रेशन डालते हैं.
बॉडी की स्मेल चेक करें (Check Your Smell)
आपके शरीर से कैसी स्मेल आ रही है, अच्छी या फिर बदबू. इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. जब भी आप किसी लड़की के सामने जाएं उससे पहले चेक कर लें आपके शरीर से खुशबू आनी चाहिए. इससे अच्छा इंप्रेशन जमता है.
Love Tips: लड़कों की इन चीजों को नोटीस करती हैं लड़कियां
शुरुआत में सेक्स से जुड़ी बातें न करें (Don't talk condom and Sex)
शुरुआत में सेक्स या कंडोम से जुड़ी बातें बिल्कुल न करें. कोशिश करें पहले लड़की से मन का रिश्ता बनाएं और उसके बाद कोई और बातें करें.
इमोशन्स को वेल्यू दें (Talk About Emotions)
लड़का लड़की के बीच में भावनाओं की बातें होनी चाहिए, जिसमें इमोशन हो. सिर्फ फीजिकल रिलेशन या फिर किस की बात शुरू में न करें.
Love Tips: लड़कों की इन चीजों को नोटीस करती हैं लड़कियां
दादी-मम्मी की बातें न करें (Don't Talk about Dadi and Naani)
लड़की को अपनी गर्लफ्रेंड बनाते वक्त ध्यान दें जब आप उससे बात कर रहे हैं तो दादी , नानी की बातें न करें. अपनी और उसके दरमियान की बातें करें.
बात करते वक्त सही शब्दों का चयन करें (Select right words)
लड़िकियों से बात करते वक्त सही शब्दों का चयन करें, लड़कियां अच्छी भाषा बोलने वाले लोगों को पसंद करती हैं. जिनकी बुद्धि अच्छी होती है उन्हें लड़कियां पसंद करती हैं.
Love Tips: लड़कों की इन चीजों को नोटीस करती हैं लड़कियां
स्माइल करके बात करें (Give Smile)
जब भी लड़की से बात करते हैं तो चेहरे पर स्माइल रखकर बात करें, ताकि वो शुरू में ही पॉजिटिव रिसपांस दे दे