My Story : मेरा बेटा महिला को घर बुलाकर करता है ये काम, मुझे आती है शर्म

शादीशुदा महिला ने बताया कि उसका बेटा महिलाओं को घर बुलाता है उसे ये सबकुछ बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है। महिला ने कहा की उसके मना करने के बावफूद भी वो मान नहीं रहे हैं। 

 

HR Breaking News (ब्यूरो) : मैं एक विवाहित महिला हूं। मेरा एक 26 साल का बेटा है, जोकि अभी कॉलेज में पढ़ रहा है। उसकी एक गर्लफ्रेंड भी है, जो उसी के साथ पढ़ती है। हालांकि, मुझे अपने बेटे के रिश्ते में होने से कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन पिछले कुछ महीनों से मैं एक अजीब सी सिचुएशन का समाना कर रही हूं। दरअसल, समस्या यह है कि मेरे बेटे ने अपनी प्रेमिका को घर बुलाना शुरू कर दिया है, वो भी तब जब मैं घर पर नहीं होती। जब मैं किसी काम से घर से बाहर जाती हूं, तो वह हमारे घर आती है।

मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं पता था। एक दिन जब मेरे पड़ोसी ने मुझे मेरे बेटे और उसकी गर्लफ्रेंड के बारे में बताया, तो यह वास्तव में मेरे लिए बहुत शर्मनाक हो गया। मैंने अपने बेटे से भी इस बारे में बात की, लेकिन मेरे मना करने के बावजूद भी वह उसे घर लेकर आता है। वह दोनों एक-दूसरे के नजदीक आ रहे हैं। मैं नहीं चाहती कि कुछ भी गलत हो। ऐसे में आप मुझे बताएं कि इस स्थिति से कैसे निपटना चाहिए? 

ये भी पढ़ें :  पति मांगता है ये चीज तो पत्नी देने के लिए झट से हो जाएं तैयार


एक्सपर्ट का जवाब

मुंबई स्थित तत्वमसि परामर्श केंद्र की संस्थापक जंखाना जोशी कहती हैं कि ऐसी स्थितियों में वयस्क बच्चों के साथ व्यवहार करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि माता-पिता न केवल इस दौरान सामाजिक दवाब महसूस करते हैं बल्कि बच्चों की यौन अंतरंगता के बारे में भी परेशान होते हैं।

जिस उम्र में बच्चों को अपना करियर बनाने पर ध्यान देना चाहिए, तब वह ऐसी चीजों में पड़ जाते हैं, जो उनके भविष्य को पूरी तरह खराब कर सकती हैं। आपके दिमाग में भी इस समय कुछ ऐसी ही बातें चल रही हैं। ऐसे में मैं आपको यही सलाह दूंगी कि अपने बेटे के सामने अपनी चिंताएं छिपाने की जगह उन्हें व्यक्त करें।

बेटे से गर्लफ्रेंड को घर पर लाने का कारण पूछें


जैसा कि आपने बताया कि आपका बेटा अपनी प्रेमिका को तभी घर पर लाता है, जब आप उसके आसपास नहीं होती हैं। ऐसे में आप उससे पूछ सकती हैं कि आपकी अनुपस्थिति में ही अपनी गर्लफ्रेंड को घर पर लाने का कारण क्या हैं। जब आप उसके सामने होती हैं, वह लड़की तब आपके घर पर क्यों नहीं आती।

आपने यह भी कहा कि आपको अपने बेटे के रिश्ते में होने से कोई दिक्कत नहीं है। यही बात आपको उसे भी समझानी है ताकि आपके मन में जो कुछ भी चल रहा है, उसे समझने में उन्हें मदद मिलें। ध्यान दें, आप उसकी मां हैं। उसका अच्छा-भला आपसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता है। ऐसे में अगर आपको कोई ठोस कदम भी उठाना पड़ा, तो भी गलत नहीं है।

बेटे से करें खुलकर बात


इस बात को आप भी समझ रही हैं कि अगर आपने उस पर ज्यादा दवाब बनाया, तो वह दोनों अंतरंग होने के लिए दूसरे रास्ते खोज लेंगे। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके लिए घर उपलब्ध हो या नहीं। ऐसे में उन सीमाओं के बारे में खुली बातचीत करना सबसे अच्छा है, जो उन दोनों को मुश्किल में डाल सकती हैं।

ये भी पढ़ें : पुरुषों की इन चीजों को देख महिला करने लगती है ये हरकतें, करना चाहती है ये काम

ऐसा इसलिए क्योंकि एक हेल्दी बातचीत उन सभी समस्याओं का समाधान हो सकती है, जो गुस्से से कभी हल नहीं की जा सकतीं। आप अपने बेटे को बता सकती हैं कि अगर उनकी नजदीकियां हद से ज्यादा बढ़ गईं, तो इसके परिणाम बहुत बुरे होंगे। इसकी वजह से आपकी प्रतिष्ठा भी मिट्टी में मिल सकती है।